बेटी की शादी की तैयारी कर रही महिला उस समय सकते में आ गई, जब उसे पता चला कि खाते से किसी ने 2 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए. आरोप है कि बैंक मैनेजर व कर्मचारियों ने इसके लिए महिला के फर्जी हस्ताक्षर का प्रयोग किया गया. सिविल लाइन थाने में स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज किया है. बैंक मैनेजर का नाम नहीं लिखा है.
पुलिस के मुताबिक जवाहर नगर निवासी ममता रानी ने दी शिकायत में बताया कि उसका माडल टाउन स्थित बैंक में खाता है. 18 फरवरी 2020 को उसके खाते से 1 लाख 60 हजार व 18 मई 2020 को एक लाख रुपये निकाल ले गए. उसे अब पता चला है. महिला का आरोप है कि बैंक मैनेजर व कर्मचारियों ने उसकी अनुमति के बगैर खाते से पैसे निकाले हैं.
15 दिन पहले जब वह बैंक खाते से पैसे निकलवाने गई तो उसे पता चला कि उसके खाते से 2 लाख 60 हजार रुपये निकाले गए हैं. उसने बैंक मैनेजर से बात की तो वे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
31 जनवरी को बेटी की शादी
पीड़िता ने बताया कि उसने बेटी की शादी के लिए पैसे जोड़े थे. अब पता चला कि तीन साल पहले उसके खाते से 2 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए गए. 31 जनवरी को बेटी की शादी है, जिसकी तैयारियां करने के लिए ही रुपये निकालने गई थी.