राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले की सात विधानसभा सीट पर हुए मतदान के बाद सभी सीटों की मतगणना भरतपुर के महारानी श्री जया कॉलेज के मेन टीचिंग ब्लॉक में होगी. महारानी श्री जया कॉलेज में ही स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जहां सभी ईवीएम मशीनों को रखा गया है. इसके साथ ही महारानी श्री जया कॉलेज में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहां पर सुरक्षा ऐसी है कि, परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. स्ट्रांग रूम के बाहर तीन लेयर में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
दरअसल, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कॉलेज के पूरे कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाए है. वहीं सीआरपीएफ की एक कंपनी, आरएसी की तीन कंपनियां और स्थानीय पुलिस के 100 से अधिक अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से पुरे कैम्पस पर नजर रखी जा रही है. कॉलेज के कैम्पस में व्रज वाहन और वाटर कैनन भी तैनात किया गया है, जिससे जरुरत पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सके.
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
वहीं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा का कहना है कि, ईवीएम मशीन की सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं. ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए तीन लेयर में जवान तैनात किए गए हैं. एक कम्पनी सीआरपीएफ की और तीन कम्पनी आरएसी की लगाई गई है. इसके अलावा लगभग 100 सथनीय पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं. स्ट्रांग रूम का जमीन से लेकर आसमान तक कड़ा पहरा है. कॉलेज कैम्पस की निगरानी ड्रोन कैमरे से भी की जा रही है.