राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. इसके पहले राजस्थान में किसकी सरकार बनेगी इसे लेकर अटकलें जारी हैं. दोनों की पार्टियां राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को एक बार फिर विश्वास जताते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा.
उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने प्रचार अभियान में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर और ‘धर्म कार्ड’ खेलकर की कोशिश की लेकिन लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया है. राजस्थान की 200 में से 199 सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ और मतगणना तीन दिसंबर को होगी. अशोक गहलोत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनके केंद्रीय नेताओं की भाषा तो दंगे भड़काने वाली थी लेकिन जनता ने उनकी परवाह नहीं की. जनता उनके भड़काने में नहीं आई.’’
उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने जोर-शोर से धर्म कार्ड खेलने की कोशिश की गई है. लेकिन उनका धार्मिक कार्ड चला नहीं. सीएम गहलोत ने पूछा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कौन सी भाषा का इस्तेमाल किया? ऐसी भाषा को उचित नहीं कह सकते हैं क्योंकि लोगों को भड़काने वाली बातों से चुनाव में तनाव पैदा होता है.’’
गहलोत ने साफ किया कि राज्य सरकार के खिलाफ कोई ‘सत्ता विरोधी’ लहर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में जमकर वोटिंग हुई है. मैं समझता हूं कि अंडरकरंट की तरह माहौल बना है, जो खबरें आ रही हैं…. बाकी तो तीन तारीख को ही मालूम पड़ेगा कि क्या होता है.’’