राजस्थान में लोकतंत्र का उत्सव चुनाव 25 नवंबर को थम गया. अब हर किसी को 3 दिसंबर का इंतजार है, क्योंकि उस दिन मतगणना होगी और पता चलेगा कि प्रदेश की सत्ता किसके हाथ में होगी. ऐसे इस लोकतंत्र में किसने अपनी कितनी भूमिका निभाई है इसके भी आंकड़े सामने आ गए. मेवाड़ में उदयपुर की 8 विधानसभा की बात करें, तो चौंकाने वाली बात यह है कि जहां शिक्षित वर्ग हैं वहां सबसे कम और जहां कम शिक्षित और पिछड़ा वर्ग निवास करता हैं वहां रिकॉर्ड मतदान हुआ है.
दरअसल, उदयपुर के ऐसे 30 गांव सामने आए जिनमें 90 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है. यही नहीं एक गांव में तो वोटिंग 96 फीसदी से भी ज्यादा पहुंच गई. बता दें कि उदयपुर में इस बार 74.14 फीसदी मतदान हुआ. वहीं 8 विधानसभाओं में सबसे शिक्षित उदयपुर शहर है, लेकिन सबसे कम और निचले स्तर पर 66 फीसदी वोटिंग यहां हुई.
विधानसभा वार मतदान की स्थिति
विधानसभा कुल मतदाता वोट किया प्रतिशत
गोगुन्दा 264791 195838 73.96%
झाडोल 273484 216853 79.29%
खेरवाड़ा 297606 215755 72.50%
उदयपुर ग्रामीण 285172 212459 74.50%
उदयपुर शहर 246369 164242 66.67%
मावली 257997 201914 78.26
वल्लभनगर 264696 201777 76.23
सलूम्बर 295149 211254 71.58
उदयपुर में यहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान
वहीं जारी आंकड़ों में 30 बूथ ऐसे रहे, जहां 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. इसमें भी 12 बूथ अकेले उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के हैं. ग्रामीण एरिया के गोगुन्दा में 4, झाडोल में 7, मावली में 6 और सलूंबर और वल्लभनगर में 1-1 बूथ पर 90 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई. बड़ी बात तो यह है कि उदयपुर शहर में एक भी बूथ ऐसा नहीं है जो 90 प्रतिशत के मतदान के आंकड़े तक नहीं पहुंचा. यही नहीं उदयपुर के हिल स्टेशन के नाम से पहचाने जाने वाले रायता गांव ने तो पूरे राज्य का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
महिलाओं ने मारी बाजी
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रायता (मतदान केंद्र संख्या 23) जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाला बूथ रहा. यहां कुल 96.01 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि यह जनजातीय क्षेत्र है. उदयपुर में एक यह भी आंकड़ा सामने आया है कि, यहां पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में मतदान का उत्साह दिखाई दिया. जिले में कुल 74.14 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.25 प्रतिशत और पुरुषों का 74.03 प्रतिशत रहा.