भारत में चीन के बने सामान काफी बिकते हैं. ये क्रिएटिव के साथ साथ सस्ते तो होते हैं लेकिन टिकाऊ नहीं होते. इस वजह से चीन के बने सामान लंबे समय तक चल नहीं पाते. लोग भी इन्हें खरीदने से पहले कई बार सोचते हैं. खासकर किचन के लिए बनाए गए सामान अगर चीन के बने हुए हैं तब तो सबसे ज्यादा अनसेफ माने जाते हैं. किचन में बनाया जाने वाला खाना गर्म होता है. अगर कोई दुर्घटना हुई तो सीधे जान पर खतरा बन सकता है.
बात अगर तकनीक की करें, तो चीन से भी काफी आगे है जापान. जापानी तकनीक के आगे दुनिया के कई देश फेल हो जाते हैं. इसके इन्वेंशन आपको भी हैरान कर देंगे. ना सिर्फ इन इन्वेंशन में क्रिएटिविटी होती है बल्कि ये लोगों की लाइफ काफी आसान भी बना देते हैं. सोशल मीडिया पर जापान द्वारा बनाए गए ऐसे ही कुछ किचन इक्विपमेंट्स का वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी वाह करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद आप जापानी इन्वेंशन के फैन हो जायेंगे. इसमें किचन के लिए ऐसी कड़ाही बनाई गई है, जिसे चलाने के लिए इंसान की जरुरत ही नहीं होगी. इस कड़ाही में स्पेशल तरीके के औजार लगे हैं, जो अपने आप ही खाने को टॉस करते हैं. इससे खाना चलाते हुए आपके हाथ के जलने की समस्या खत्म हो जाएगी. ये कड़ाही काफी आराम से खाना चलने में मदद करती दिखाई दी.
वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने इन कड़ाहियों को देखकर उसकी तारीफ की. उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि ऐसे भी खाना बनाया जा सकता है. सिर्फ कड़ाही में तेल और सब्जी डालो और अपने आप ही खाना बनता जाएगा. कड़ाही को चलाने के लिए किसी की जरुरत नहीं पड़ेगी. कई ने ऐसे कड़ाही कहां से ऑर्डर करने है, इसे लेकर भी जानकारी मांगी. हालांकि, कुछ लोगों ने बताया कि ये तो आलसीपन की हद है