रोज की भागदौड़ और काम के बोझ का असर सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी देखने को मिलता है। ऐसे में लोग कई तरीकों से अपने तनाव को कम करने की कोशिश करते हैं। हंसना इन्हीं तरीकों में से एक है, जो हमारी सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। हंसने से आपका तनाव दूर होता है और आपके फेफड़े भी मजबूत होते हैं। जोक्स हंसने का सबसे आसान और सस्ता तरीका है। अगर आप भी अक्सर हंसने के लिए जोक्स पढ़ते हैं, तो पढ़ें आज का जोक ऑफ द डे-
1) सरदार रोज अपने किचन में जाता और
शुगर का डिब्बा खोलता और बंद कर देता
एक दिन पत्नी ने पूछा- आखिर तुम रोज-रोज
चीनी का डिब्बा क्यों चेक करते हो?
शरदार- आरे क्योंकि डॉक्टर ने कहा था
अपनी शुगर रोज चेक करना।
2) संता- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
बंता- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।
संता- क्यों?
बंता- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है।
3. टीचर – तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा – मम्मी-पापा लड़ रहे थे।
टीचर – वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा – मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था।