विघ्नहर्ता गणपति को प्रसन्न करने के लिए बुधवार के दिन बप्पा की पूजा, उपाय और मंत्र जाप बेहद लाभकारी माने जाते हैं. गणेश जी जिस पर प्रसन्न हो जाएं उसके वारे न्यारे हो जाते हैं. राहु-केतु दोष परेशान नहीं करते. बुध ग्रह की कृपा प्राप्त होती है व्यक्ति की वाक और स्मरण शक्ति में निखार आता है.
शास्त्रों के अनुसार गणपति को खुश करने बुधवार के दिन संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ करना पुण्यकारी माना गया है. नारद पुराण में संकटनाशन गणेश स्तोत्र लिखा गया है, जिसे पढ़कर आप अपने जीवन की हर परेशानी दूर कर सकते हैं.
संकटनाशन गणेश स्तोत्र या श्रीगणेश स्तोत्रम्
प्रणम्य शिरसा देवं गौरी विनायकम्।
भक्तावासं स्मेर नित्यमाय्ः कामार्थसिद्धये॥1॥
संकटनाशन गणेश स्तोत्र या श्रीगणेश स्तोत्रम्
प्रथमं वक्रतुडं च एकदंत द्वितीयकम्।
तृतियं कृष्णपिंगात्क्षं गजववत्रं चतुर्थकम्॥2॥
लंबोदरं पंचम च पष्ठं विकटमेव च।
सप्तमं विघ्नराजेंद्रं धूम्रवर्ण तथाष्टमम्॥3॥
नवमं भाल चंद्रं च दशमं तु विनायकम्।
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजानन्॥4॥
द्वादशैतानि नामानि त्रिसंघ्यंयः पठेन्नरः।
न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं प्रभो॥5॥
विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम्।
पुत्रार्थी लभते पुत्रान्मो क्षार्थी लभते गतिम्॥6॥
जपेद्णपतिस्तोत्रं षडिभर्मासैः फलं लभते।
संवत्सरेण सिद्धिंच लभते नात्र संशयः॥7॥
अष्टभ्यो ब्राह्मणे भ्यश्र्च लिखित्वा फलं लभते।
तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादतः॥8॥
॥इति श्री नारद पुराणे संकष्टनाशनं नाम श्री गणपति स्तोत्रं संपूर्णम्॥
गणेश जी को प्रसन्न करने के उपाय
आर्थिक तंगी – गणपति को बुधवार के दिन दूर्वा चढ़ाते समय ‘श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरण समर्पयामि’ मंत्र का जाप जरूर करें. इसके बाद ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र या संकटनाश गणेश स्तोत्र का पाठ करें. मान्यता है इससे धन संबंधी परेशानी दूर होती है.
बिगड़े कार्य बन जाएंगे – बुधवार के दिन बगणपति जी को पूजा में बेसन के लड्डू चढ़ाएं और मणिकुंडलमंडिताय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. मान्यता है इससे बिगड़े कार्य बन जाते हैं.
सुखी दांपत्य जीवन – वैवाहिक जीवन में परेशानी से जूझ रहे हैं तो सात बुधवारों तक व्रत करें. साथ ही प्रतिदिन गणपति अर्थवाशीर्ष का 7 बार पाठ करें. इस उपाय से निश्चित रूप से सारे कर्जे चुक जाते हैं और जीवन में तरक्की होती है.