प्रो कबड्डी लीग के 10वां सीजन की शुरुआत में अब दो हफ्तों का समय भी नहीं रह गया है. दो दिंसबर को कबड्डी का यह धमाकेदार टूर्नामेंट शुरू हो जाएगा. इस सीजन का ओपनिंग मुकाबला गुजरात जायंट्स और तेलुगु टाइटंस के बीच खेला जाएगा. अहमदाबाद के ‘दी एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया’ में यह मैच आयोजित होगा.
इस सीजन में 12 टीमों के बीच लीग स्टेज में कुल 132 मुकाबले खेले जाएंगे. यह मुकाबले दो दिसंबर से शुरू होकर अगले साल की 21 फरवरी तक चलेंगे. यानी तीन महीने धूम मची रहेगी. यह सभी मैच 12 शहरों में खेले जाएंगे. हर शहर में सभी टीमें 6-6 दिन रूकेंगी. इसके बाद यह काफिला आगे बढ़ता जाएगा. शुरुआती 6 दिन अहमदाबाद में मैच खेले जाएंगे और फिर बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई, नोएडा, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, पटना और फिर दिल्ली व कोलकाता हुए यह काफिला पंचकुला में पहुंचेगा. लीग मुकाबलों के बाद प्लेऑफ और फाइनल खेले जाएंगे, जिनका शेड्यूल बाद में सामने आएगा.
क्या रहेगी मैचों की टाइमिंग?
इस बार एक दिन में दो मुकाबलों से ज्यादा नहीं खेले जाएंगे. जिस दिन दो मुकाबले खेले जाने हैं, उस दिन पहला मुकाबला रात 8 बजे और दूसरा मुकाबला रात 9 बजे शुरू होगा. वहीं, जिस दिन एक मैच खेला जाना है, उस दिन यह 9 बजे ही शुरू होगा. वैसे, ज्यादातर दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. हर छह दिन बाद रेस्ट डे रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि सभी टीमें एक शहर से दूसरे शहर शिफ्ट होगी.
कहां देख सकेंगे लाइव मैच?
कबड्डी प्रेमियों को यह मुकाबले स्टेडियम में जाकर देखने का तो विकल्प होगा ही, इसके साथ ही घर बैठ टीवी और एप पर भी इन्हें लाइव देखा जा सकेगा. प्रो कबड्डी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉट स्टार पर उपलब्ध रहेगी.