भारत की अर्थव्यवस्था का साइज पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया है. इसके साथ ही भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के काफी करीब पहुंच गया है. यह 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य पाने की दिशा में काफी अहम मील का पत्थर भी है.
जीडीपी लाइव के आंकड़े बताते हैं कि भारत ने यह मुकाम 18 नवंबर को देर रात में हासिल किया. 18 नवंबर 2023 को रात के करीब साढ़े 10 बजे भारत की जीडीपी का साइज पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकला. अब भारत इसके साथ ही दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बेहद करीब पहुंच गया है. चौथे पायदान पर मौजूद जर्मनी और भारत की जीडीपी के बीच का अंतर अब बहुत कम बचा है.
अभी अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था का मौजूदा आकार 26.7 ट्रिलियन डॉलर है. उसके बाद 19.24 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के साथ पड़ोसी देश चीन दूसरे स्थान पर है. 4.39 ट्रिलियन डॉलर के साथ जापान तीसरे नंबर पर है, जबकि जर्मनी 4.28 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ चौथे स्थान पर है.
भारत सरकार ने देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का खाका तैयार किया है. यह सरकार के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि भारत 2027 तक जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए न सिर्फ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, बल्कि भारत की जीडीपी का साइज 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा हो जाएगा. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भी इस तरह का अनुमान दे चुका है.
भारत ने इससे पहले पिछले साल के दौरान ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ा था, और दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना था. अभी भारत की आर्थिक वृद्धि दर को देखें तो यह किसी भी अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्था की तुलना में सबसे ज्यादा है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7.8 फीसदी रही. उससे पहले पिछले वित्त वर्ष के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था 7.2 फीसदी की दर से आगे बढ़ी थी.
आगे की बात करें तो रिजर्व बैंक के अनुमान के अनुसार, चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने वाली है. भारत की अर्थव्यवस्था दूसरी तिमाही में 6.5 फीसदी की दर से, तीसरी तिमाही में 6 फीसदी की दर से और चौथी तिमाही में 5.7 फीसदी की दर से बढ़ने वाली है. वहीं आईएमएफ का अनुमान है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2023 और 2024 में 6.3 फीसदी की दर से वृद्धि करने वाली है. मतलब आने वाले दिनों में भी भारत सबसे तेज गति से वृद्धि करने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहने वाला है.