रिलायंस समूह की वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जल्दी अपना पहला बॉन्ड इश्यू लेकर आने वाली है. इसके लिए कंपनी पहले से ही मर्चेंट बैंकर्स के साथ बातचीत कर रही है. कंपनी इस बॉन्ड इश्यू से बड़ा फंड जुटाने की तैयारी में है. कुछ खबरों में ऐसा दावा किया जा रहा है.
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की हाल ही में लिस्ट हुई ये कंपनी अपने पहले बॉन्ड इश्यू से 5000 करोड़ रुपये से 10 हजार करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट में चार बैंकरों के हवाले से ये बात कही गई है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का पहला बॉन्ड इश्यू चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में यानी जनवरी-मार्च 2024 के दौरान आ सकता है.
जियो फाइनेंशियल को हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग कर शेयर बाजार में लिस्ट किया गया है. अगस्त में लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों के भाव में लगातार गिरावट आई है. अभी तक इसका शेयर 13.50 फीसदी के करीब डाउन चल रहा है. आज सोमवार का कारोबार समाप्त होने के बाद जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 2.40 फीसदी गिरकर 215.50 रुपये पर बंद हुआ.
बॉन्ड इश्यू के बारे में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की ओर से अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. वहीं रॉयटर्स की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी बॉन्ड इश्यू से पहले क्रेडिट रेटिंग से लेकर अन्य जरूरी मंजूरियां हासिल करने की प्रक्रिया में है. एक बार सारी मंजूरियां मिल जाने और क्रेडिट रेटिंग होने के बाद बॉन्ड इश्यू का रास्ता साफ हो जाएगा.
रिपोर्ट में एक्सपर्ट के हवाले से बताया गया है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को एएए क्रेडिट रेटिंग मिल सकती है, क्योंकि कंपनी में प्रमोटर्स की मजबूत हिस्सेदारी है. बॉन्ड की प्राइसिंग टेनोर और इश्यू के समय कंपनी की बैलेंस शीट जैसे फैक्टर्स पर निर्भर करेगी. यह रिलायंस इंडस्ट्रीज की तुलना में 10-20 बेसिस पॉइंट ज्यादा रह सकती है.