जींद: छातर गांव में हलकास्तरीय सखी-सहेली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, हिसार लोकसभा से सांसद बृजेंद्र सिंह, पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम में हलके भर से पहुंची महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई.
इस दौरान बीरेंद्र सिंह ने कहा की आने वाले विधानसभा चुनावों में चाहे कांग्रेस, भाजपा, AAP, बीएसपी कोई भी पार्टी हो वो महिला को उम्मीदवार बनाए. साथ ही कहा की शिक्षा के बिना समाज नहीं है. उचाना में शिक्षा का स्तर बढ़े इसलिए अलेवा के बाद एक कॉलेज बीती सरकार में बनवाने के लिए तत्कालीन विधायक प्रेमलता को कहा था. अलेवा के बाद छातर में महिलाओं के लिए कॉलेज मंजूर हुआ लेकिन चार साल से अधिक समय हो गया हैं एक ईंट तक नहीं लगी. हमारा हिस्सा चुनाव के बाद अगर सत्ता में हुआ तो छह महीने के अंदर छातर गांव में ऐसा कॉलेज बनाएंगे जिसे आस-पास के एरिया से लोग देखने आएंगे.
50 करोड़ से अधिक विकास कार्य बीती सरकार में छातर में हुए. उचाना हलके की 11 महिलाओं को वो खुद के खर्च पर हवाई जहाज का सफर करवाएंगे. अयोध्या, बनारस एवं मुस्लिम महिलाओं को अजमेर लेकर जाएंगे. नए साल में जींद जिले के पांचों विस का महिलाओं का कार्यक्रम होगा जिसमें 10 हजार महिलाएं हिस्सा लेंगी. महिलाओं को पूर्व विधायक प्रेमलता भगवान श्रीराम के मंदिर अयोध्या, भगवान कृष्ण के मथुर मंदिर लेकर जाएगी. पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह ने कहा कि राजस्थान चुनाव में भाजपा सत्ता में वापिस करेंगी. राजस्थान में झूठे वायदे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कर रहे है.
ये झूठ की राजनीति करते है हरियाणा के बाद राजस्थान में लोगों को बहकाने का काम कर रहे है. राजस्थान में जेजेपी का एक भी उम्मीदवार नहीं जीतेगा. छातर गांव में कार्यक्रम करने का उदे्श्य ये है कि हलके का सबसे बड़ा गांव है. यहां पर सबसे अधिक कार्य बीती सरकार में करवाए थे. छातर में महिला कॉलेज को मंजूर करवाया लेकिन आज तक उस पर काम शुरू नहीं हुआ. छातर गांव में कम्यूनिटी सेंटर, सब यार्ड मंडी है वो बीती सरकार में बनी. सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करना मुख्य उदे्श्य कार्यक्रम का है.