चंडीगढ़: पानीपत के एनएफएल घाट पर रविवार की शाम को छठ पूजा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा. पानीपत में पहली बार छठ पर्व पर ऐसे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और सांसद मनोज तिवारी भी शामिल हुए.
पानीपत में छठ पर्व के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई घोषणाएं की. इसके बाद सांसद मनोज तिवारी ने उनकी मुख्यमंत्री की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि छठ घाट के लिए कुछ राज्यों में तो लोगों को संघर्ष करना पड़ा है लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री का बड़ा दिल देखिएए जो उन्होंने करोड़ों रुपये से छठ घाट बनाने की सौगात दी है.
कार्यक्रम में सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की ओर से गायिका मीनाक्षी पांचाल और गायक हरीश ने भोजपुरी गीतों से सभी लोगों का मन मोह लिया. उन्होंने जैसे ही गाना शुरू किया तो लोग उत्साह से भर गए और तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया. छठ पर्व से जुड़े अलग-अलग गीतों की स्वर लहरियों पर लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. सांसद मनोज तिवारी ने छठ का गीत गाकर सुनाया. कार्यक्रम में बच्चों से लेकर बूढ़े तक उत्साहित होकर झूमते दिखे.
पानीपत में छठ पूजा पर पहली बार भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए पूर्वांचलवासी पीएन सिंह, मधु शुक्ला, आनंद झा और चंदन मिश्रा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया. उनका कहना था कि मुख्यमंत्री की पहल से सिद्ध हो गया कि पूर्वांचलवासी भी हरियाणा का अहम हिस्सा हैं और इस प्रदेश की प्रगति में योगदान देते हैं.