कुरुक्षेत्र के पिपली में 23 नवंबर को होने वाली किसानों की जन आक्रोश रैली में न्यौता देने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी यमुनानगर के छछरौली खंड के गांव पंजेटो में पहुंचे.
जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बताया कि 23 नवंबर को पिपली अनाज मंडी में किसानों, मजदूर, बेरोजगारों और छोटे दुकानदार व्यापारियों की मांगों व समस्यों को लेकर एक विशाल जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही बताया कि इससे पहले वह पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड का दौरा कर चुके है.
उन्होंने कहा कि आज अमीर और गरीब की बीच की खाई बहुत बढ़ गई है. आज देश में 23 करोड़ लोगों को एक वक्त का भोजन ही नसीब हो रहा है. 38 बेरोजगार प्रतिदिन आत्महत्या कर रहे हैं. अगली पीढ़ी देश छोड़कर विदेशों में जाने के लिए मजबूर हो गई है, गांव के गांव खाली हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 33 किसान कर्ज के चलते आत्म हत्या कर रहे हैं. किसानों का कर्ज माफ न करके पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया जाता है. उन्होंने कहा कि आज भारत की जनता कार्पोरेटस का भोजन बन गई है. इन सारी समस्याओं को लेकर रैली की जा रही है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे.