सिरसा: भारत के पूर्व राष्ट्रपति और एक देश- एक चुनाव उच्च स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष रामनाथ कोविंद रविवार को सिरसा आएंगे. उनके आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं. पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए सिरसा पुलिस के अलावा अन्य जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है. दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स शनिवार सुबह सिरसा पुलिस लाइन पहुंची.
पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर ड्यूटियां लगाई. पूर्व राष्ट्रपति कोविंद उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल के निमंत्रण पर सिरसा आ रहे हैं. हिसार रोड स्थित रॉयल हवेली में पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को वायुयान से सिरसा एयर फोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. यहां से वह सड़क मार्ग से हिसार रोड स्थित रॉयल हवेली जाएंगे. पूर्व राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं. इसके अलावा बीजेपी के स्थानीय नेताओं द्वारा भी पूर्व राष्ट्रपति के सिरसा आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.