फतेहाबाद: शुक्रवार को रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा ने गांव बहबलपुर में सड़क का शिलान्यास किया. इस सड़क का निर्माण 20 लाख रुपये की लागत से होगा. विधायक लक्ष्मण नापा ने कहा इसकी मांग लोग वर्षों से कर रहे थे. उन्होंने संबधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शुरू होने वाली योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तय समय में पूरा करें, ताकि आमजन को इनका जल्द लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार द्वारा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है तथा हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है.
इस मौके पर सरपंच मंदीप कौर, प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, एबीपीओ राकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार जेई, पूर्व सरपंच दलविन्द सिंह, सुखराज सिंह, नंम्बरदार निशान सिंह, जगदीश सिंह, बगीचा सिंह, गुरमंगत सिंह, हरजिद्रं सिंह ढिल्लों, बूटा सिंह सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.