जींद: दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाकर विकलांग पेंशन लेने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. गांव सुदकैन निवासी राहुल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गांव के ही राजेंद्र तथा उसकी पत्नी माया देवी ने फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाया हुआ है.
दोनों पूरी तरह स्वस्थ्य हैं, लेकिन विकलांग पेंशन ले रहे हैं. उन्होंने दिव्यांग सर्टिफिकेट को कुछ लोगों के साथ मिलीभगत कर बनवाया गया है, जिसकी जांच डीएसपी उचाना द्धारा की गई। राजेंद्र तथा उसकी पत्नी का चिकित्सकों के बोर्ड से मेडिकल करवाया गया, जिसमें दोनों का छह प्रतिशत दिव्यांग होना दर्शाया गया. जांच के दौरान सामने आया कि राजेंद्र तथा उसकी पत्नी माया ने वर्ष 2018 में धोखाधड़ी तथा गलत तरीके से दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाया है. दोनों उसी सर्टिफिकेट के सहारे दिव्यांग पेंशन भी ले रहे हैं.
सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी रणबीर ने बताया कि पुलिस ने राहुल की शिकायत पर राजेंद्र तथा उसकी पत्नी माया के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी कागजातों का सहारा लेने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.