झज्जर: नगर परिषद बहादुरगढ़ ने शहर के कोने-कोने को रोशन करने की तैयारी कर दी है. इसके लिए साढ़े तीन हजार लाइट खरीदने का ऑर्डर जारी कर दिया गया है ये लाइटें जल्द ही खरीदी जाएंगी. एक करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से लाइटों की खरीद होगी. नप की ओर से सूर्या रोशनी कंपनी को जारी किए गए वर्क ऑर्डर में अलग-अलग वाट की क्षमता की ये लाइटें होंगी. कुल 3500 लाइटें खरीदी जाएंगी. लाइटों को शहर के विभिन्न वार्डों में जरुरत के अनुसार लगवाया जाएगा. इसका टेंडर अलग से होगा.नगर परिषद की ओर से वर्ष 2020 में तत्कालीन चेयरपर्सन शीला राठी के कार्यकाल में आखिरी बार स्ट्रीट लाइटें खरीदी गई थी. इसके बाद शहरी स्थानीय निकाय विभाग स्थानीय तौर पर लाइटें खरीदने पर रोक लगा दी थी. इस कारण शहर में काफी संख्या में लाइटें खराब हो गई थी. लाइटें समय पर ठीक नहीं हो पाई. इसकी वजह से स्ट्रीट लाइटों की मांग काफी अधिक हो गई थी. जगह-जगह अंधेरा रहने लगा. ऐसे में विभाग मुख्यालय पर लाइटों की खरीद स्थानीय स्तर पर करने का दबाव बढ़ा तो विभाग ने कुछ कंपनियों से ही लाइटें खरीदने का आर्डर जारी कर दिया. साथ लाइटों की संख्या भी निर्धारित कर दी.