भारत-पाकिस्तान के बीच18 मई तक सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) का ऐलान हो चुका है. जिसके बाद से भारत की सेना और खुफिया एजेंसी एक्शन मोड में आ गई है. जासूसों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया गया है. जिसके तहत हरियाणा के कैथल जिले से पाकिस्तानी जासूस के पकड़ने जाने की खबर सामने आई है. कैथल से पकड़े गए जासूस की पहचान देवेंद्र (25 साल) के रुप मे हुई है. वह कॉलेज में पढ़ने वाला छात्र है.
Haryana: Kaithal Police arrested Devendra Singh for spying for Pakistan via Kartarpur Corridor. He shared military info and received money; further investigation and remand are underway
Kaithal DSP Birbhan says, “He had shared a post with weapons, based on which our Special… pic.twitter.com/07BR7ok971
— IANS (@ians_india) May 17, 2025
पाकिस्तानी जासूस से संवेदनशील जानकारी को पाकिस्तान पहुंचाने के संदेह में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. टीवी 9 की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि देवेंद्र साल 2024 में करतापुर कॉरिडोर रास्ते के जरिए पाकिस्तान गया था. वहां जाकर उसने पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑफिसर में मुलाकात की थी. उसे पाकिस्तान में धार्मिक यात्रा के बहाने ISI ने हनीट्रैंप में फंसा कर जासूसी के जाल में जोड़ा था. भारत की जानकारियों को पाकिस्तान पहुंचाने के लिए पड़ोसी देश उसे काफी पैसा भी दे रहा था.
भारतीय सैन्य के ठिकानों के बारे में पाकिस्तान को देता था हर खबर
पाकिस्तानी जासूस भारतीय सैन्य के सभी ठिकानों के बारे में सारी जानकारी पाकिस्तानी अफसरों को देता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया है.
पाकिस्तानी जासूस देवेंद्र सिंह ढिल्लों पटियाला के खालसा कॉलेज में पढ़ता है. उसने अपने फेसबुक हैंडल पर बंदूक और पिस्तौल की फोटोस अपलोड की हुई थी. इसी आरोप में देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था. जहां पूछताछ के दौरान इस बात का भी खुलासा हुआ कि वहां उन्होंने पाकिस्तानी इंटेलीजेंस एजेंसी से मुलाकात की थी.
ज्योति रानी का है पाकिस्तान से खास कनेक्शन?
BIG BREAKING NEWS 🚨 Haryana based YouTuber Jyoti Malhotra arrested for spying for Pakistan.
She has 377K subscribers on YouTube 😱
She had travelled to Pakistan in 2023.
She reportedly has links with official of Pak High Commission.
She is accused of passing sensitive… pic.twitter.com/1QBWzHs82G— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) May 17, 2025
हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा मुख्य रुप से युट्यूबर है. उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के साथ संपर्क में रहने की वजह से हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार ज्योति एक ट्रैवलर ब्लॉगर है. इसके चैनल का नाम ‘ट्रैवल विद जो’ है, जिसमें कुल 377k सब्सक्राइबर हैं. वह अपने कटेंट के चलते 2 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है. यात्रा के दौरान पाकिस्तान की इंटेलजेंसी ISI के साथ वह संपर्क में आई.
बताया जाता है कि ज्योति इन एजेंट्स के साथ अलग-अलग सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम के चलते कनेक्ट रहती थी. वह पाकिस्तान को भारत की गोपनीय जानकारी शेयर करती थी. साथ ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक सकरात्मक छवि को लोगों के सामने पेश करती थी.
मिली जानकारी के अनुसार, ज्योति जब साल 2023 में अपने पाकिस्तान यात्रा पर गई थी. इस दौरान उसने वीजा के लिए कमीशन दिया था. इस यात्रा के दौरान ज्योति की मुलाकात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जो पाकिस्तान के हाई कमीशन के कर्मचारी थे. उनके साथ ज्योति की अच्छी दोस्ती हुई. बाद में दानिश ने ही खुफिया एजेंसी के अन्य कर्मचारी के साथ ज्योति की पहचान कराई. इन एजेंट्स में शाकिर उर्फ राणा शहबाज और अली अहसान भी शामिल थे.
ये दोनों लोगों ने ज्योति के पाकिस्तान यात्रा में रहने, आने-जाने का पूरा प्रबंध करते थे. फिलहाल पुलिस ने ज्योति को भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धाराओं 3,4 और 5 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दानिश के खिलाफ 13 मई, 2025 को भारत सरकार ने पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित करार दिया है और देश छोड़ने के लिए कहा है. अब इस मामले की जांच की पूरी जिम्मेदारी हिसार शाखा को सौंप दी गई है.
बता दें, ये दोनों मामले एक ही दिन के हैं.
खैर ये ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार हरियाणा में पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार करने के मामले सामने आए हैं. जिससे पाकिस्तान द्वारा फैलाए गए बड़े नेटवर्क का भांडा पूरी तरह से फूटा चुका है.
13 मई को गिरफ्तार हुआ था नौमान इलाही
हरियाणा पुलिस ने 13 मई को पानीपत जिले से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान नौमान इलाही (24) के रुप में हुई थी. वह पानीपत में निजी सुरक्षा गार्ड के रुप में काम करता था. वैसे मूल रुप से वह यूपी के कैरना का रहने वाला है.
पानीपत के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया का कहना था कि आरोपी (इलाही) पाकिस्तान के कुछ लोगों के साथ जुड़ा हुआ था. वह भारत की संवेदनशील जानकारी को पाकिस्तान तक पहुंचता है. नौमान का पाकिस्तान के आतंकवादी इकबाला खाना के साथ जुड़ा हुआ था. इस काम के लिए नौमान इलाही को पाकिस्तान के द्वारा रुपये भी दिए जाते थे.
नूंह से अरमान को किया गिरफ्तार
पैसों के लालच देकर लोगों को झांसा देकर भारत की संवेदनशील जानकारी का एक और मामला है. जिसमें भारत की खुफिया एजेंसी ने नूंह जिले से अरमान नाम के मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी ने पाकिस्तान के निर्देशों पर हाल ही में हुए डिफेंस एक्सपो साइट का दौरा किया था. यह आरोपी अवैध रुप से भारतीय सिम कॉर्ड्स आसानी से संदिग्धों को दिलाता था.
ये भी पढ़ें: क्यों चर्चा में बना पाकिस्तान का किराना हिल्स? जिस पर हमले की बात को भारत ने नाकारा