Haryana: हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित अशोका यूनिवर्सिटी (Ashoka University) के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को राज्य महिला आयोग ने नोटिस जारी किया है. दरअसल, 6-7 मई, 2025 की रात हुए भारत ने कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. जिस पर प्रोफेसर अली ने सोशल मीडिया पर एक विवादित बयान दिया.
साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े मामले में प्रेस ब्रीफिंग देनी वाली दो महिलाएं विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरेशी को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जिस पर राज्य महिला आयोग ने एक्शन लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है.
राज्य महिला आयोग ने प्रोफेसर को बुधवार (14 मई, 2025) सुबह 10 बजे तक पंचकूला में स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है. साथ ही कहा है कि यदि प्रोफेसर 48 घंटे के भीतर उपस्थित नहीं होते है या उचित कारण नहीं देते हैं, तो आयोग उनके खिलाफ विभिन्न प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई करेगी.
दरअसल प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया पोस्ट पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति दिखा रहा है. उन्होंने पोस्ट के जरिए कहा कि भारत की राजनीति में सांप्रदायिक सोच घुस गई है. सैन्य तरीके से कोई राजनीतिक पूरी तरह से नहीं सुलझी है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जो 2 महिला अधिकारी सामने आई है उस तस्वीर में भारत की एकता झलकती हुई नजर आती है लेकिन देश में मुसलमानों की जो सच्चाई है वह इससे मेल खाती हुई नजर नहीं आती है.
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद आदमपुर एयरबेस पहुंचे PM मोदी, जवानों के हाई जोश को किया सलाम