PM Modi Speech: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई की रात 8 बजे देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने 22 मिनट तक भाषण दिया जिसमें पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर, आतंकवाद पर बात की. भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य और पराक्रम को नमन किया. पीएम ने कहा कि मैं उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं.
उन्होंने पाकिस्तान को दुनिया के सामने एक्सपोज करते हुए कहा कि दुनिया में कहीं भी आतंकवादी हमला हो, उसकी जड़े पाकिस्तान से ही जुड़ी होती है. पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई को केवल स्थगित किया है. पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन लिया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
10 प्वाइंट में समझे मोदी ने क्या-क्या कहा?
Address to the nation. https://t.co/iKjEJvlciR
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2025
- आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है.
#WATCH | #OperationSindoor | In his address to the nation, PM Modi says, “‘Terror aur trade ek sath nahi chal sakte, paani aur khoon bhi ek sath nahi bah sakte’…” pic.twitter.com/4V8Bg8MnGo
— ANI (@ANI) May 12, 2025
- ऑपरेशन ‘सिंदूर’ न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है.
- आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए.
- पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया.
- ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है. एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है.
निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है.
#WATCH | #OperationSindoor | In his address to the nation, PM Modi says, “…No nuclear blackmail will be tolerated anymore…”
He says, “Terrorist attack on India will have to face a befitting reply, and the response will be on our terms” pic.twitter.com/2DmGVrPI42
— ANI (@ANI) May 12, 2025
- टैररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है.
- पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं. वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा.
- टैरर और टॉक, एक साथ नहीं हो सकते. टैरर और ट्रेड, एक साथ नहीं चल सकते.
- पानी और खून भी एक साथ नहीं बह सकता. पाकिस्तान से बात होगी तो टेरेरिज्म पर होगी. पाकिस्तान से बात होगी तो PoK पर होगी.
आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते
#WATCH | #OperationSindoor | In his address to the nation, PM Modi says, “…Now, Operation Sindoor is India’s policy against terrorism. This operation has drawn a new line, it is the new normal…” pic.twitter.com/PFEjp9lqPy
— ANI (@ANI) May 12, 2025
प्रधानमंत्री ने दुनिया को भी यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत की नीति में आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते, न ही व्यापार संभव है. उन्होंने कहा, “पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता.” यह युग भले ही पारंपरिक युद्ध का न हो, लेकिन आतंकवाद का भी नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान से कोई बातचीत केवल आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर ही केंद्रित होगी.
आतंकी ठिकानों का खुलासा, अंतरराष्ट्रीय आतंक से जुड़े तार
प्रधानमंत्री ने बताया कि जिन आतंकी कैंपों पर कार्रवाई की गई, उनके तार 9/11, लंदन बम धमाकों और 26/11 मुंबई हमलों से जुड़ते हैं. उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकियों को विदाई देने के लिए जब बड़े-बड़े पाकिस्तानी अधिकारी पहुंचे, तो यह दुनिया के लिए बड़ा सबूत है कि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देता है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान को बचना है, तो उसे अपने आतंकी ढांचे को पूरी तरह समाप्त करना होगा. इसके अलावा कोई और रास्ता नहीं है.
22 अप्रैल की बर्बरता का करारा जवाब
अपने 20 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “आतंकी संगठन और उनके सरपरस्त अब जान चुके हैं कि बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है. 22 अप्रैल की बर्बरता ने देश और दुनिया को झकझोर दिया था, लेकिन भारत ने एक स्वर में इसका जवाब दिया है.” स्पष्ट संदेश दिया कि आतंक पर कार्रवाई के लिए तैयार रहे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वह आतंक के समर्थन की कीमत चुकाने को तैयार रहे. “कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा. हम आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वाली सरकारों के बीच कोई भेद नहीं करेंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि आतंक को समर्थन देना पाकिस्तान सरकार के हित में नहीं है और आंतक को खाद पानी देना पाकिस्तान को एक दिन समाप्त कर देगा.
कार्रवाई अस्थायी रूप से स्थगित, आगे का निर्णय पाकिस्तान के रवैये पर निर्भर
प्रधानमंत्री ने बताया कि पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत ने अस्थायी रूप से सैन्य कार्रवाई स्थगित की है लेकिन भारत का अगला कदम इस पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान भविष्य में कैसा व्यवहार करता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर युद्ध की थी, लेकिन भारत ने सीधे उसके सीने पर वार किया.
इससे घबराकर पाकिस्तान ने आक्रामक कार्रवाई से बचने के रास्ते ढूंढने शुरू कर दिए और दुनियाभर में गुहार लगाई. अंततः 10 मई की दोपहर को पाक सेना ने भारतीय डीजीएमओ से संपर्क किया.
6-7 मई की कार्रवाई में आतंक के खिलाफ बड़ी सफलता
प्रधानमंत्री ने 6-7 मई को हुई भारतीय सैन्य कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने अपनी प्रतिज्ञा को परिणाम में बदल दिया. भारतीय मिसाइलों और ड्रोन ने न केवल आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, बल्कि दुश्मनों के हौसले भी पस्त कर दिए.
‘मेड इन इंडिया डिफेंस’ का प्रदर्शन, हर बेटी को समर्पित पराक्रम
प्रधानमंत्री ने भारत की सेना, वैज्ञानिकों और सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए कहा कि यह पराक्रम देश की हर मां, बहन और बेटी को समर्पित है. उन्होंने कहा कि दुनिया ने आत्मनिर्भर भारत की रक्षा क्षमताओं को “मेड इन इंडिया डिफेंस” के जरिए देखा है.
ये भी पढ़ें: ‘हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन’, प्रेस ब्रीफिंग में DGMO का बड़ा दावा