हरियाणा के सिरसा (Sirsa) जिले में शुक्रवार (9-10 मई) की रात एक संदिग्ध एक ड्रोन मिसाइल की गतिविधियों से स्थानीय लोगों में डर बना दिया है. लोगों के मुताबिक, रात के समय तेज रोशनी के साथ एक आवाज सुनाई दी. आज सुबह (10 मई) को सिरसा के खेत में इस मिसाइल के कुछ टुकडे मिले हैं. इन टुकडों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने क्विक रेस्पॉन्स टीम को जरूरी निर्देश दिए.
बता दें, सिरसा में भारतीय वायुसेना का एक अहम स्टेशन स्थित है, जिसके बाद से ही इस जगह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Sirsa locals are laughing at Pakistani Missile. Pakistan is being badly DEFEATED !!pic.twitter.com/vbSRMvguAq
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) May 10, 2025
खबर मिलते ही हरियाणा पुलिस और वायुसेना की टीमें सिरसा पहुंची और मिसाइल के टुकड़ों में कब्जे में लिया. CCTV फुटेज में इस मिसलाइ की तस्वीरें दिखी गई हैं. जिसमें धमाके और रोशनी की आवाज भी सुनाई दे रही है. हालांकि इस वीडियो को अभी तक वैरिफाइड नहीं हो पाया है.
सिरसा में स्थित चौधरी देवी विश्वविद्यालय ने सुरक्षा को बढ़ाते हुए 10-11 मई को होने वाली परीक्षाओं को स्थागित कर दिया. साथ ही अंबाला जिले में मौजूद सभी स्कूल, कॉलेज और ITI को अगले आदेश तक बंद रहने के निर्देश दिए हैं.
बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
हरियाणा के सिरसा में मिले मिसाइल के कुछ अवशेषों को देखते हुए सैनी सरकार अलर्ट मोड में नजर आ रही है. सैनी सरकार ने पंजाब बोर्डर से जुड़े क्षेत्र जींद, अंबाला, कैथल, सिरसा और कुरुक्षेत्र जिलों में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया. सरकारी और निजी अस्पतालों में इमरजेंसी जैसी स्थिति से निपटने के लिए 25 प्रतिशत बैड आरक्षित रखे गए है.
ये भी पढ़ें: ‘झूठा है पाक, नागरिक विमानों को बना रहा ढाल…’ विदेश सचिव ने फिर पाकिस्तान को किया पर्दाफाश