IPL 2025 Suspended: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन को भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव को देखते हुए स्थागित कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (9 मई) को यह बड़ा फैसला लिया है. BCCI ने बताया कि आज से कोई मैच नहीं होगा. बीसीसीआई जल्द मैचों की नई तारीखों का ऐलान करेगा. फिलहाल BCCI की प्राथमिकता सभी विदेशी खिलाड़ियों को उनके घर सुरक्षित भेजने की है.
IPL 2025 suspended with immediate effect, in view of India-Pakistan tension: BCCI sources pic.twitter.com/lY556tTAkc
— ANI (@ANI) May 9, 2025
अब तक (9 मई) आईपीएल के कुल 58 मैच हो चुके हैं, जिसमें गुरुवार (8 मई) को धर्मशाला में हुआ पंजाब किंग्स और दिल्ली कैप्टिल्स का मुकाबला भी शामिल है. हालांकि मैच को बीच में रोक दिया गया था. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) ने स्टेडियम मे मौजूद लोगों को जगह खाली करने को कहा था. धर्मशाला से दिल्ली जाने के लिए खिलाड़ियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है.
ये भी पढ़ें: IND-PAK में बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली-पंजाब का मैच हुआ रद्द, पूरा स्टेडियम हुआ ब्लैकआउट