Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana: केंद्र और राज्य सरकारों ने देश के किसानों के हित के लिए के द्वारा कई योजनाओं की पहल की गई है. जिसका उद्देश्य किसानों की आर्थिक समेत कई अन्य तरह से मदद करना है. इसी तरह हरियाणा सरकार ने भी किसानों के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना (Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana) की शुरूआत की है.
इस स्कीम के तहत सर्दी के मौसम में ठंड़ी हवाओं के कारण फसलों का नुकसान (Crop Loss) होने पर किसानों को कोई मुआवजा (Compensation) नहीं दिया जाता है. ऐसे में राज्य सरकार की यह अनोकी योजना किसानों के लिए वरदान साबित हुई है.
दिसंबर, साल 2020 में हरियाणा के तत्कालीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना नाम से एक नया पोर्टल लॉन्च किया था. जिसमें आपदाओं के कारण खराब हुई फसलों के लिए किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. इस योजना की शुरूआत में सरकार ने कुल 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था की थी.
ये भी पढ़ें: जानिए क्या है हरियाणा सरकार की ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ पोर्टल योजना? किसानों को मिलेगी सुविधाएं
सरकार द्वारा चालू की गई इस स्कीम में न केवल फल और सब्जियां साथ ही कुछ मसालों वाली फसलों की भी शामिल किया गया है. इस योजना में कुल 46 फसलें शामिल हैं , जिसमें 23 सब्जियां, 21 फल और 2 मसालें वाली फसल है.
मसालों
लहसुन और हल्दी वाली फसलें शामिल है.
सब्जियों में
फूल गोभी, अंजीर, करेला,आलू, टमाटर, शिमला मिर्च,लौकी, बैंगन, प्याज, पत्ता गोभी, टमाटर, मटर, ककड़ी आदि सब्जियां शामिल है.
फलों के लिए अमरूद, अनार, चीकू, संतरा, जामुन,नींबू, स्ट्रॉबेरी आदि फसल शामिल है.
इस तरह योजना के लिए अप्लाई
- सबसे पहले किसान मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट या इस https://mbby.hortharyana.gov.in/ लिंक पर जा सकते हैं.
- लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर होम पेज ओपन होगा.
- फिर आपके सामने इस योजना का फॉर्म मिलेगा.
- आवेदन फॉर्म को पूछी गई सभी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरें.
- किसान सभी जरुरत अनुसार डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- आखिरी में आवेदन शुल्क जमा कराएं और सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इस तरह आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
इन आपदाओं पर किसानों को मिलेगा मुआवजा
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना ते चलते कई आपदाओं पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा. जिसमें बादल फटना, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान,पाला, तापमान का बढ़ना,ड्रेन का टूटना और आग लगने से खराब होने वाली फसलों को कवर किया जाएगा.
किसानों को कितनी मिलेगी बीमा राशि
श्रेणी प्रीमियम राशि बीमा राशि
फलों के लिए 1000 रुपये (प्रीमियम) का मुआवजा दिया जाएगा 40 हजार रुपये प्रति एकड़
वहीं सब्जियों-मसालों के लिए 750 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. 30 हजार रुपये प्रति एकड़
जानिए कितना नुकसान होने पर कितना मिलेगा मुआवजा
अगर किसान की फसलों को 25 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ है, तो फल-सब्जी और मसालों के लिए कोई मुआवजा (Compensation) नहीं मिलेगा.
26-51 प्रतिशत फसलों के नुकसान होने पर किसानों को 50 प्रतिशत तक का मुआवजा दिया जाएगा. जिसमें फलों के लिए 20 हजार रुपये और सब्जी-मसालों के लिए 15 हजार रुपये.
51-75 प्रतिशत फसलों के नुकसान होने पर 75 प्रतिशत तक का मुआवजा दिया जाएगा. जिसमें फलों को 30 हजार और सब्जी-मसालों के लिए 22,500 रुपये दिए जाएंगे.
75 प्रतिशत से ज्यादा फसल के नुकसान होने पर पूरे 100 प्रतिशत तक का मुआवजा दिया जाएगा. जिसमें फल के लिए 40 हजार और सब्जी-मसालों के लिए 30 हजार रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: समझिए क्या है पशुधन बीमा योजना? किस तरह पशुपालकों को मिलेगा इसका लाभ