हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने बुधवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश की अनाज मंडियों से समय पर अनाज के उठान और किसानों को भुगतान किए जाने को लेकर जानकारी ली. हरियाणा में एक अप्रैल से मंडियों में अनाज की खरीद आरंभ हो चुकी है.
इसी के अंतर्गत 22 अप्रैल तक प्रदेश की मंडियों में 55.89 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जिसमें से करीब 26.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उठान भी हो गया है. यह अनाज प्रदेश के करीब तीन लाख 43 हजार 630 किसानों से खरीदा गया है और उनके खातों में 5556.81 करोड़ रुपये की राशि स्थानांतरित की जा चुकी है.
नागर ने बुधवार को बताया कि अनाज उठान संबंधी व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है. यही कारण है कि पिछले वर्ष 22 अप्रैल तक कुल 44.53 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई थी जबकि इस वर्ष यह करीब 11 लाख मीट्रिक टन ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरसों की खरीद हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन कर रहा है जिसके अंतर्गत 22 अप्रैल तक 6.23 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है और इसमें से करीब 4.47 लाख मीट्रिक टन सरसों का उठान भी कर लिया गया है. नागर ने कहा कि सरसों के भुगतान के रूप में कुल 2459.04 करोड़ रुपए किसानों के खातों में जमा करा दिए गए हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: कौन थे विनय नरवाल? जिनकी J&K के पहलगाम आतंकी हमले में हुई मौत