संसद में पारित वक्फ बिल कानून के बारे में मुस्लिम अल्पसंख्यक समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की. संगोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,भाजपा के वक्फ संशोधन प्रदेश सह संयोजक मेराज हुसैन साबरीव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सिकन्दर सलमान , भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इरफान खान ने प्रमुख रुप से मौजूद रहे.
बुधवार को भाजपा के वक्फ संशोधन प्रदेश सह संयोजक मेराज हुसैन साबरीव ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस की सरकारों ने वक्फ प्रणाली के जरिए संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड में सुधार मुस्लिम बहनों-भाइयों के लिए सकारात्मक साबित होंगे. ये सुधार विशेषतः गरीब मुसलमानों, मुस्लिम महिलाओं और पश्मांदा मुसलमानों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे. देश के विकास के लिए सभी मुस्लिम समाज के लोगों को इस सुधार का समर्थन करना चाहिए.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री सिकन्दर सलमान ने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और गरीब का हक सिर्फ गरीब को ही मिलेगा. यह कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. ने बताया कि वक्फ संशोधन विधेयक भाजपा सरकार द्वारा बहुत सोच-समझकर लाया गया है. यह किसी के खिलाफ नहीं है.
बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग इससे संतुष्ट हैं. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष इरफान खान ने कहा कि वक्फ की आड़ में जो लोग मनमानी करते थे अब उनकी मनमानी पर लगाम लगेगी और गरीब लोगों तक वक्फ का लाभ पहुंचेगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: क्या है हरियाणा सरकार द्वारा लॉन्च की गई ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ स्कीम, किसानों को मिल रहे 7 हजार रुपए प्रति एकड़