UPSC Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम (CSE) 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस साल शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं हरियाणा की हर्षिता गोयल ने दूसरा स्थान हासिल किया है. अभ्यर्थी UPSC की ऑफिशियल साइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.
इस बार की परीक्षा में कुल 1009 अभ्यर्थी पास हुए हैं. हरियाणा की हर्षिता गोयल ने इस परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल की है. आइए जानें कौन है हर्षिता गोयल.
हर्षिता गोयल का जन्म हरियाणा राज्य में हुआ. लेकिन उनकी पढ़ाई- लिखाई गुजरात के वडोदारा में हुई. हर्षिता गोयल पेश से चार्टर्ड (CA) है. उन्होंने वडोदरा के महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी से बी.कॉम में अपनी ग्रेजुएशन पूरा किया है.
हर्षिता गोयल ने UPSC की मेन परीक्षा में राजीनितज्ञ विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबध को वैकल्पिक सबजेक्ट के तौर पर चुना था.
यहां देखें टॉप-10 अभ्यर्थी
- शक्ति दुबे – रोल नंबर: 0240782
- हर्षिता गोयल – रोल नंबर: 0101571
- डोंगरे अर्चित पराग – रोल नंबर: 0867282
- शाह मार्गी चिराग – रोल नंबर: 0108110
- आकाश गर्ग – रोल नंबर: 0833621
- कोमल पुनिया – रोल नंबर: 0818290
- आयुषी बंसल – रोल नंबर: 6902167
- राज कृष्ण झा – रोल नंबर: 6613295
- आदित्य विक्रम अग्रवाल – रोल नंबर: 0849449
- मयंक त्रिपाठी – रोल नंबर: 5400180
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना, जानिए किसे मिलेगा लाभ