Haryana Tourism: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने प्रदेश में पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने ऐलान किया है. सीएम ने कहा है प्रदेश के पर्यटन स्थलों को पिंजौर गार्डन की तर्ज पर डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा फेस्टिवल का आयोजन करने और प्रदेश का पर्यटन कैलेंडर जारी करने के निर्देश दिए.
‘विकास भी, विरासत भी’ के भाव से हरियाणा के पर्यटन को दुनिया के मानचित्र पर लाने के संकल्प के साथ आज विरासत और पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की गई। प्रदेश की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान को मजबूत किया जा सके, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
प्रदेश के पर्यटन… pic.twitter.com/JMy3xMIui9
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 21, 2025
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को विरासत व पयर्टन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा और विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हरियाणा मानवीय सभ्यता की ऐतिहासिक धरोहर (Haryana Historic Monuments) संजाए हुए है. इस सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों को विकसित करते हुए हम हरियाणा को दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर ले जा सकते हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश के पर्यटन स्थलों को पिंजौर गार्डन की तर्ज डेस्टिनेशन वेडिंग के तौर पर विकसित किया जाए. सूरजकुण्ड अंतरराष्ट्रीय मेले (Surajkund International Fair) को साल में दो बार आयोजित करने को लेकर भी बैठक में अधिकारियों ने रोड मैप पेश किया.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जोर देते हुए कहा कि हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा फेस्टिवल का आयोजन किया जाए. उन्होंने प्रदेश की सभी ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने के निर्देश दिए, ताकि हमारी युवा पीढी को हमारे पुराने इतिहास और संस्कृति से जोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि युवा, विशेषकर विद्यार्थियों को इन स्थलों पर लेकर जाने व पूरी जानकारी देने की व्यवस्था की जाए.
प्रदेश के पांच टूरिस्ट काम्प्लेक्सों को PPP मोड़ पर चलाने के लिए निर्देश दिए. विभाग इसकी योजना तैयार कर रहा है.
विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि विभाग ने हरियाणा का अपना पर्यटन कैलेंडर तैयार किया गया है. इस पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों को शामिल करते हुए शीघ्र जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पर्यटकों को प्रदेश में पर्यटन के अधिक अवसर और आवासीय सुविधा मिले, इसके लिए होम स्टे, फार्म स्टे की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा हुई है.
डॉ. शर्मा ने कहा कि होटल मैनेजमेंट में अलग-अलग कोर्स कर रहे युवाओं को टूरिस्ट काम्प्लेक्सों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे. उन्हें एचकेआरएन के माध्यम से रोजगार अवसर दिए जाएंगे. प्रदेश में होटल मैनेजमेंट कोर्सों में युवाओं को एडमिशन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को दुनिया के मानचित्र पर लेकर जाने के लिए गंभीरता से काम किया जा रहा है. इस अवसर पर विरासत व पर्यटन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव यशपाल यादव, पर्यटन विभाग के निदेशक व विशेष सचिव डॉ. शालीन, पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक अमित खत्री, हरियाणा पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. सुनील कुमार भी बैठक में उपस्थित रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘सोने का पथ’ कहे जाने वाले सोनीपत का कुछ अलग है इतिहास, जानें यहां के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल