ISSF World Cup 2025: पेरू के लीमा में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF World Cup 2025) में भारतीय निशानेबाज सुरुचि फोगाट (Suruchi Phogat) ने शानदार प्रदर्शन किया. सुरुचि ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में सौरभ चौधरी के साथ मिलकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. सुरुचि ISSF वर्ल्ड कप 2025 में 2 स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी है.
सुरुचि ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और फिर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में सौरभ चौधरी के साथ दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सुरुचि के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से उनके घर एवं गांव में खुशी का माहौल है.
सासरोली निवासी इंद्र सिंह फोगाट की बेटी सुरुचि फोगाट ने हर तरह से बेहद रोचक, हौसला बढ़ाने वाला और अद्वितीय प्रदर्शन किया. बेटी के खेल को परिवार के लोगों और उनके परिचितों ने घर में ही टीवी पर देखा. बेटी के जीतते ही पिता इंद्र सिंह और मां सुदेश देवी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मां का कहना है कि वह अपनी लाडली बेटी को घर लौटने पर उसकी पसंद के मुताबिक देसी घी से तैयार दाल-चूरमा खिलाएंगी.
सुरुचि के पिता अपनी बेटी को बहुत प्यार से रखते हैं. खेल में सफलता के लिए उन्होंने बेटी को हमेशा प्रोत्साहित किया. उन्होंने बताया कि विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही खेल में उनकी बेटी का सफर अधिक तेजी से आगे बढ़ेगा. वह राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और ओलंपिक में देश के लिए अधिक से अधिक पदक जीत कर लाने के लिए कड़ी मेहनत करेगी.
वहीं गांव में सुरुचि के लौटने पर स्वागत कार्यक्रम के लिए जल्द ही पंचायत बुलाई जाएगी. पंचायत में एक राय से फैसला लेकर बेटी के स्वागत में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: जानिए रोहतक नाम के पीछे की रोचक कहानी, रोहर्रा पेड़ से है खास नाता