कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और उनके परिजनों के विरुद्ध ईडी (ED) की कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. चंडीगढ़ में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, गुरुग्राम में नेशनल हेराल्ड और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा से जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी केअधिकारी पूछताछ कर रहे है.
इसी के विरोध में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस के शीर्ष नेता चंडीगढ़ में प्रदर्शन के लिए जमा हुए थे. यहां उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर ईडी की कार्रवाई को लेकर रोष जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
हरियाणा कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस नेताओं ने ईडी कार्यालय की तरफ कूच कर दिया. मार्च में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कांग्रेस के तमाम सांसद, विधायक और नेता पैदल मार्च कर आगे बढ़ रहे थे.
कूच के दौरान चंडीगढ़ पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए रास्ते में बेरिकेडिंग कर रखी थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ऩे की कोशिश की. इस दौरान पुलिसकर्मियों से उनकी धक्कामुक्की भी हुई.
मामला बढ़ता देखकर पुलिस ने सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने हुड्डा सहित सभी नेताओं को जबरदस्ती वैन में बैठाया और सेक्टर तीन थाना ले गई. रास्ते भर नेता भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. थाने पहुंचने के बाद भी उन्होंने भाजपा और ईडी के खिलाफ नारे लगाए. थाने में कुछ देर बैठाने के बाद इन सभी को छोड़ दिया गया.
इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि स्वतंत्र एजेंसियां और न्याय व्यवस्था लोकतंत्र का आधार हैं. अगर इनका इस्तेमाल राजनीतिक दुर्भावना से किया जाएगा तो यह लोकतंत्र के लिए बेहद घातक साबित होगा. कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ की जा रही कार्रवाई बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस को मनी लॉन्ड्रिंग केस में बदल दिया और ईडी 10 साल बाद चार्जशीट पेश की गई है. जबकि यह नो प्रॉफिट, नो लॉस ट्रस्ट है.
यह हमारे शीर्ष नेताओं के खिलाफ एक राजनीतिक प्रतिशोध है. जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. हुड्डा ने कहा कि हम यह लड़ाई सड़कों पर, कोर्ट में और संसद तक लड़ेंगे.
प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सोनीपत के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, अंबाला के सांसद वरूण मुलाना, सांसद जय प्रकाश, कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान, विधायक अशोक अरोड़ा, रघुबीर कादयान, आफताब अहमद, गीता भुक्कल,आदित्य सुरजेवाला, शकुंतला खटक, इंदुराज नरवाल, शीशपाल केहरवाला, पूजा मुलाना, बलराम दांगी, मंजू चौधरी, विकास सहारण, राकेश कंबोज, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में भाग लिया.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: कैसे गुड़गांव बना गुरुग्राम, ‘भारत का सिंगापुर’ नाम से भी है पहचान