हरियाणा में पंचयाती जमीन पर लंबे समय से रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने बड़ी घोषणा की है.
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया है कि गांव की पंचायती जमीनों (Haryana Land Ownership Rights)
पर बने 500 वर्ग गज पर बने मकानों में जो परिवार पिछले 20 सालों से रह रहे हैं. उन्हें अब मालिकाना हक दिया जाएगा.
ऐलान के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर खट्टर ने कहा कि हरियाणा की सैनी सरकार ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दे रही है. गांवों में जल्द तालाबों और फिरनी को सुंदर बनाया जाएगा. तालाबों में जानवरों-पशुओं के लिए पीने योग्य पनी भरा जाएगा.
ये भी पढ़ें: कैसे गुड़गांव बना गुरुग्राम, ‘भारत का सिंगापुर’ नाम से भी है पहचान