प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार (14 अप्रैल, 2025) को हरियाणा के यमुनानगर (Yamuna Nagar) में रहने वाले रामपाल कश्यप (Rampal Kashyap) को खुद अपने हाथों से जूते पहनाएं. दरअसल राम कश्यप ने 14 साल पहले एक प्रण लिया था कि जब तक देश के पीएम नरेंद्र मोदी नहीं बन जाते हैं और वह उनसे खुद नहीं मिलते है, तब तक वह नंगे पांव ही रहेंगे. पीएम मोदी ने रामपाल कश्यप से हुई मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है.
पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो
https://twitter.com/narendramodi/status/1911756643777618032
ऐसे संवेदनशील प्रधानसेवक भारत को फिर कभी नहीं मिलेंगे।@narendramodi pic.twitter.com/BVUSRfHem8
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) April 15, 2025
पीएम मोदी ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आज मुझे हरियाणा के यमुनानगर में कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला है. इन्होंने 14 साल पहले एक संकल्प लिया था कि जब तक मोदी देश का पीएम नहीं बने जाते हैं और मैं उनसे नहीं मिल लेता हूं, तब तक मैं जूते नहीं पहनूंगा. आज (14 अप्रैल) मुझे उन्हें जूते पहनाने का मौका मिला. मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का दिल से सम्मान करता हूं लेकिन अपील भी करता हूं कि आगे कोई इस तरह के संकल्प नहीं लेना चाहिए.
PM ने रामपाल को पहनाएं जूते

जूता पहनाते हुए मोदी ने रामपाल से पूछा कि ठीक से आ गया या नहीं. रामपाल ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे. जिस पर मोदी ने कहा कि आपका प्रण सच्चा था.यह बहुत ही भावुक क्षण था.
जानें कौन हैं रामपाल कश्यप
रामपाल कश्यप हरियाणा के कैथल जिले से आते हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी के देश के पीएम बनने तक नंगे पैर चलने का प्रण लिया था. पीएम मोदी से हुई खास मुलाकात के बाद उनका इंतजार खत्म हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने रामपाल को खुद अपने हाथों से जूते पहनाकर उनका यह प्रण पूरा किया.
ये भी पढ़ें: हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए रवाना हुई पहली फ्लाइट, यात्रियों ने PM मोदी और CM सैनी का जताया आभार