पंजाब नेशनल बैंक लोन घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने चर्चित आरोपी मेहुल चोकसी को पकड़ने में कामयाबी मिली. अब उन्हें भारत लाने की प्रक्रिया में सीबीआई जुट चुकी हूं. बता दें, 23 मई, 2018 और 15 जून, 2021 को मुंबई कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर मेहुल चौकसी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
जानें क्या था पूरा मामला
मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी में कथित संलिप्तता के लिए वांछित है. वह अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ एंटवर्प (बेल्जियम) में रह रहा है. उसके पास एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता है. वह इलाज के लिए द्वीप राष्ट्र से बाहर गया था. उनके भतीजे नीरव मोदी भी इसी मामले में सह-आरोपी है. उसे भी लंदन से प्रत्यर्पित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: आज प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा दौरे पर रहेंगे, देंगे कई बड़ी सौगातें