भारत सेवा प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित आमने-सामने कार्यक्रम फरीदाबाद के चहुंमुखी विकास को लेकर परिचर्चा हुई. रविवार को मैगपाई में आयोजित इस चर्चा में फरीदाबाद के प्रमुख नागरिकों के सामने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल उपस्थित रहे. सर्वप्रथम भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ.
कार्यक्रम में पर्यावरण, साफ-सफाई, स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, सीवरेज, सड़क, यातायात प्रबंधन जैसी समस्याओं के समाधान को लेकर मंथन हुआ, जिसमें नगर निगम, बिजली बोर्ड, एफएमडीए एवं पुलिस विभाग से संबंधित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. आमना-सामना कार्यक्रम की शुरुआत भारत सेवा प्रतिष्ठान के चेयरमैन एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण सिंघल ने शहर से जुड़े प्रमुख मुद्दों जैसे पानी, सड़क, स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, बिजली व्यवस्था, नई सड़कों का विकास, पर्यावरण संरक्षण से संबंधित सभी मुद्दे मंत्री के सामने रखे. साथ-साथ ही स्मार्ट सिटी परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.
चर्चा में उपस्थित लोगों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया. कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बड़ी सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक उत्तर दिया. उन्होंने पीने योग्य पानी कैसे सभी नागरिकों को सुलभता से मिलेगा उसकी जानकारी सभी को दी. कैसे नये बोरवेल लगाने की योजना है. कैसे खारे पानी से मुक्ति मिलेगी. एसटीपी का पानी कैसे फरीदाबाद के 400 पार्कों के पेड़-पौधों एवं पार्क की घास की सिंचाई के लिए मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को लेकर जो शुरुआत की है हम उसको आगे बढ़ाते हुए एक पौधा अपने माता-पिता के नाम से लगाए. जिससे वह आने वाली पीढ़ियों के काम आए.
सभी नागरिकों से अनुरोध कि सभी लोग आने वाली जुलाई में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और विशाल पौधारोपण को लेकर भी गंभीरता से कार्य करें. गोयल ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर कहा कि शहरों में से कूड़ा उठाने के लिए एक बहुत बड़ी कंपनी को ठेका दिया गया था. उस कंपनी के प्रमोटर चीन के थे. उन्होने अपना कार्य ठीक नहीं किया. अब उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आने वाले दो महीने में कूड़ा उठाने के लिए नए लोगों को टेंडर दिया जाएगा. घर-घर से कूड़ा उठाया जाएगा.
कूड़ा उठाने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया की फरीदाबाद आने वाले कुछ महीनों में सुन्दर शहर बनने की प्रक्रिया में नजर आने वाला है. फरीदाबाद के सभी चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण जारी है जिसके तहत रंग बिरंगी लाईट, नई आकृति देना और कैमरे लगेंगे. ओल्ड फरीदाबाद में नया अस्पताल बन रहा है. नया बस अड्डा सेक्टर 61 में बन रहा है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: आज प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा दौरे पर रहेंगे, देंगे कई बड़ी सौगातें