देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 14 अप्रैल को हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी अपनी इस दौरे पर हरियाणावासियों को कई सारी सौगातें देंगे. ऐसे में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने पीएम मोदी से एक खास मांग की है. उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि पीएम हरियाणा दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें प्रदेश के लिए एक स्पेशल पैकेज का ऐलान करना चाहिए. प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक होनी चाहिए, युवाओं को रोजगार मिले.
कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में पिछले 10 से भाजपा सरकार है. पिछले 10 साल से प्रदेश में बिजली का एक भी सयंत्र नहीं लगा हुआ है. 14 अप्रैल को पीएम मोदी 800 मेगावाट की यूनिट का लोकार्पण करने आ रहे हैं. इसे उम्मीद करते हैं कि इस क्षेत्र को बहुत फायदा होगा. उन्होंने बताया कि थर्मल से उड़ने वाली राख को लेकर अभी तक कोई सुझाव नहीं निकला है.उन्होंने प्रदेश की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक समय में यमुनानगर इंडस्ट्रियल टाउन था, लेकिन आज यह उद्योग सरकार की लापरवाही की वजह से खत्म होने के कगार पर आ चुका है.
ये भी पढ़ें: 14 अप्रैल को हरियाणा आ रहे प्रधानमंत्री मोदी, देंगे कई सौगात