Highest Hanuman Statue in Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बैठे हनुमान जी की भव्य मूर्ति पूरे एशिया की सबसे ऊंची मूर्ति है. यह मूर्ति लगभग 111 फीट ऊंची है. आज (12 अप्रैल) को पूरा देश बड़े धूमधाम और भक्ति भाव पूर्ण के साथ हनुमान जी का जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav 2025) मना रहे हैं.
बजरंगबली की यह त्रिवेणी हनुमान मंदिर गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर अरावली पहाड़ियों के बीच में स्थित है. यहां पर बने हनुमान जी के दर्शन करने भक्त बहुत दूर-दूर से आते हैं. मंगलवार-शनिवार के दिन त्रिवेणी हनुमान मंदिर पर भक्तों की संख्या बहुत ज्यादा होती है. हनुमान जी यह सबसे ऊंची मूर्ति भक्तों को बहुत दूर से ही दिख जाती है.
भक्तों की मन्नत होती है पूरी

मान्यता है कि जो भी बजरंगबली का भक्त यहां पर सच्चे मन से आता है. उनके द्वारा मांगी गई सभी मनोकामनाओं को हनुमान जी पूरी करते हैं. इसी वजह से भक्त यहां पर दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते हैं.
ईटीवी की रिपोर्ट के अनुसार हनुमान मंदिर के पुजारी मुख्य खेमचंद ने जानकारी दी कि साल 2010 में इस भव्य मूर्ति का कार्य शुरू हुआ था. जो साल 2017 में पूरा हुआ. हनुमान जी की भव्य मूर्ति को बनाने के लिए राजस्थान से स्पेशल आर्टिस्ट की टीम को बुलाया गया था. हनुमान जी यह विशाल प्रतिमा न केवल भारत बल्कि पूरे एशिया में सबसे भव्य है. इस मूर्ति को बनाने के लिए लोगों ने दान और खूब सहयोग किया था.
हादसे हुए कम
जब से गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर हनुमान जी की इस मूर्ति का निर्माण हुआ है. तब से इस सड़क पर दुर्घटनाएं भी बहुत कम हो गई है.
हनुमान जन्मोत्सव पर हर साल होता है विशाल भंडारा
हनुमान जन्मोत्सव के खास मौके पर यहां हर साल विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में विशाल भंडारा कराया जाता है. अगर आप भी फरीदाबाद या दिल्ली-NCR में रहते हैं और हनुमान जन्मोत्सव में बजरंगबली के दर्शन करना चाहते हैं, तो आप भी इस मंदिर में जाकर उनके दर्शन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ये हैं हरियाणा की ऐतिहासिक और प्रसिद्ध जगहें, जरुर करें यहां जानें का प्लान