भारतीय पहलवान और हरियाणा कांग्रेस नत्री विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कैश प्राइज (4 करोड़ नकद) लेने का फैसला लिया है. हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने रेसलर से विधायक बनी विनेश फोगाट को ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर इनाम देने की घोषणा की थी.
दरअसल, विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लिया था. लेकिन 50 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक के लिए मुकाबला खेलने से पहले उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया था. क्योंकि उनका (विनेश) वजर 50 ग्राम ज्यादा था.
हरियाणा की सैनी सरकार ने रखे थे 3 विकल्प
पेरिस ओलंपिक 2024 में अयोग्य घोषित कर देने के बाद सीएम सैनी ने हरियाणा मंत्रिमंडल ने राज्य की अपनी खेल नीति के तहत विनेश फोगाट को रजत पदक विजेता के बराबर मिलने वाले लाभ देने का फैसला किया था. सीएम ने कहा थै कि विनेश ‘हरियाणा का गौरव’ है
जिसमें फोगाट के सामने 3 विकल्प रखे थे. सूत्रों के अनुसार विनेश ने राज्य खेल विभाग को अपने फैसले की जानकारी देने के लिए एक पत्र भी सौंपा था.
विनेश फोगाट के सामने 4 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्लॉट, ग्रुप-ए के तहत एक उत्कृष्ट खिलाड़ी की नौकरी के तीन ऑप्शन रखे थे. सरकार ने विनेश से हाल ही में हुए बजट सत्र के दौरान उस लाभ के बारे में प्राथमिकता मांगी थी. कि वह इन तीनों विकल्प में से किसका लाभ उठाना चाहती है.
ये भी पढ़ें: हिसार के लाल नरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, विश्व की खतरनाक चोटी अन्नपूर्णा पर फहराया तिरंगा