Haryana Tourist Place: हरियाणा (Haryana) भारत का एक ऐसा राज्य है, जो अपने इतिहास और अपनी संस्कृति के द्वारा पर्यटनों के द्वारा खूब पसंद किया जाता है. रोहतक, हिसार और पानीपत आदि जगहों पर प्राचनी किले हैं, जिसे लोग आज भी देखने के लिए एक्साइटेड है. हरियाणा में घूमने लायक कई ऐतिहासिक जगह हैं, जिनके बारे में जानने के लिए लोग हमेशा से इच्छुक रहते हैं, तो इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसे ही टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताया जाएगा, जहां पर जाकर आप खूब आनंनद ले सकते हैं.
गुजरी महल

हरियाणा के हिसार में स्थित गुजरी महल एक ऐतिहासिक जगह है. इस महल का निर्माण फिरोजशाह तुलक ने करवाया था. यह महल साल 1354 में फिरोजशाह ने अपनी प्रेमिका गुजरी के लिए बनवाया था. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा इस महल को केंद्रीय संरक्षित स्मारक भी घोषित किया गया है. यह जगह देखने लायक है. आप अपने परिवार और दोस्तों संग इस ऐतिहासिक महल को देखने के लिए आ सकते हैं.
काबुली बाग

काबुली बाग हरियाणा के पानीपत (History of Panipat) में स्थित है. कहा जाता है कि पानीपत में हुई पहली लड़ाई में जीत हासिल करने के बाद इस बाग को बनाया गया था. यह जगह काफी ऐतिहासिक मानी जाती है. टूरिस्ट इस जगह को देखने के लिए जा सकते हैं.
बीरबल का छत्ता

हरियाणा के ऐतिहासिक स्थानों में बीरबल का छत्ता भी शामिल है. बीरबल का छत्ता हरियाणा-राजस्थान के बीच नारनौल में स्थित है. इस छत्ते का नाम पहले बालमुकुन्द था, क्योकिं इसका निर्माण इन्होंने ही किया था. लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर बीरबल का छत्ता रखा गया. इस जगह को भूतिया जगह भी मानते हैं. अगर आपको हॉन्टेड जगह घूमना पसंद है, तो आपको इस जगह घूमने का प्लान करना चाहिए. इस छत्ते में एक सुरंग बनी हुई है, जिसके रास्ते 2 तरफ जाते हैं. एक दिल्ली और दूसरा जयपुर.
मटिया महल

हरियाणा के पलवल जिले में मटिया महल काफी फेमस है. इस महल को अफगान कला का नमूना भी कहा जाता है. यह किला घूमने के लिए हरियाणा की अच्छी जगहों में से एक है.
दमदमा लेक

हरियाणा के गुरुग्राम-अलवर रोड में एक खूबसूरत झील स्थित है, जिसे दमदमा लेक के नाम से जाना जाता है. साल 1947 में अंग्रेजों द्वारा बारिश से मिलने वाले पानी को संचयन करने के लिए इस झील का निर्माण किया था. यह झील 190 से अधिक देसी और प्रवासी पक्षियों की प्रजातियों का घर बना हुआ है. बारिश के सीजन में इस झील के पानी का स्तर 50 फीट तक पहुंच जाता है. यह झील करीब 3 हजार एकड़ जमीन में फैली हुई है.
कोस मीनार

यह मीनार करनाल (History of Karnal) में स्थित है. कोस मीनार पूरे भारत में बेहद मशहूर है. आप इस जगह को घूमने के लिए आ सकते हैं. बता दें, इस मीनार को पुरातत्व विभाग की तरफ से राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया गया है.
रानी तालाब

हरियाणा के जींद जिले में रानी तालाब बना हुआ है.यह तालाब दिखने के अमृतसर में स्थित गोल्डन टैंपल के समान लगता है. इस तालाब के बीच में एक मंदिर भी बना हुआ है.
मोरनी हिल्स

मोरनी हिल्स हरियामा के पंचकूला और चंडीगढ़ के पास स्थित है. इस जगह पर लोग ज्यादातर अपने परिवार और दोस्तों संग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. अगर आपको ट्रैकिंग करना और पक्षियों को देखना अच्छा लगता है, तो आप इस जगह पर भी आ सकते हैं. इस मोरनी हिल्स पर दो झीलें भी है. आसपास रहने वाले लोग इस झील को बेहद शुभ मानते हैं. इस हिल्स पर ठाकुर के मंदिर की दीवारों पर 7वीं शताब्दी के नक्काशी पाई गई हैं. जिस वजह से इस जगह रा पौराणिक महल्त भी बढ़ गया है. पर्यटक इन सभी चीजों का लुफ्त उठाने के लिए यहां पर आना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें: हिसार के लाल नरेंद्र कुमार ने रचा इतिहास, विश्व की खतरनाक चोटी अन्नपूर्णा पर फहराया तिरंगा