हरियाणा के हिसार जिले के 28 वर्षीय पर्वतारोही नरेंद्र कुमार ने एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम किया है. नरेंद्र कुमार ने पूरे विश्व की सबसे खतरनाक चोटी अन्नपूर्णा पर तिंरगा फहराकर देश में अपना नाम रोशन किया है. नरेंद्र ने इस अभियान की शुरूआत 25 मार्च को भारत से की थी और यह अभियान 12 दिनों में 7 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे पूरा किया.
नरेंद्र कुमार ने बताया कि अन्नपूर्णा पर्वत नेपाल में स्थित एक प्रसिद्ध पर्वत है, जो हिमालय की माउंट अन्नपूर्णा श्रेणी का एक हिस्सा है. यह पर्वत पूरे विश्व के सबसे 10 ऊंचे पर्वतों में से एक है. इसकी ऊंचाई 8091 मीटर (26,545 मीटर) है. अन्नपूर्णा पर्वत पर चढ़ाई करना काफी मुश्किल होता है.
इस पर्वत पर चढ़ाई करना हर पर्वतारोहियों के लिए आम बात नहीं है. भारत में से बहुत ही कम लोगों ने इस पर्वत को फतेहा माना गया है. बता दें, अन्नपूर्ण पर्वत पर रात के समय तापमान माइनस में रहता है. यहां पर रोजाना तूफान भी आते रहते हैं.
हिसार जिले के नलवा हलके के गांव मिंगनी खेड़ा के बेटे पर्वतारोही नरेंद्र कुमार ने दुनिया की सबसे दुर्गम चोटी, 8091 मीटर ऊंची माउंट अन्नपूर्णा पर तिरंगा फहरा दिया है।
हर हरियाणवी की ओर से हरियाणा के लाल को बहुत-बहुत बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। आपने इस उपलब्धि से हर… pic.twitter.com/o0lt8rK55A
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) April 8, 2025
नरेंद्र कुमार के इस खास उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ट्वीट कर उन्हें बधाईयां दी हैं. उन्होंने कहा है कि हर हरियाणवी की ओर से हरियाणा के लाल को बहुत-बहुत बधाई. अन्नपूर्णा चोटी पर तिरंगा फहराकर पूरे देश को गौरवान्ति किया है. आगे भी सफलता की ऊचाइयों को छूते रहें.
बता दें, ये पहली बार नहीं है. नरेंद्र कुमार ने इसे पहले भी कई बार भी ऊंची चोटियों को फतह कर चुके हैं. यहां देखें
साल 2022 में 16 फरवरी को उन्होंने पूरे विश्व सी सबसे ऊंची चोटी माउंट ल्होत्से पर तिरंगा फहराया था.
इसके अलावा अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को उन्होंने केवल 5 दिन में 2 बार फतहा कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
नरेंद्र कुमार हरियाणा के हिसार जिले के मिंगनी खेड़ा गांव में रहते हैं. उन्होंने गुरु जम्मेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी से बीटेक में अपनी ग्रेजुएश्न पूरी की है.
नरेंद्र कुमार ने साल 2019 में पर्वतारोहण की शुरूआत की थी. उन्होंने मनाली से बेसिक और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान में कोर्स किया. उसके बाद साल 2021 में नरेंद्र ने हिमालयन माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट, दार्जिलिंग से एडवांस कोर्स किया.
ये भी पढ़ें: महाभारत के दानवीर योद्धा कर्ण से जुड़ा है करनाल शहर का इतिहास, जानिए इसके पीछे की रोचक कहानी