Herbal Park in Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के खरखड़ा गांव में लगभग 4 एकड़ का हर्बल पार्क बनाया जाएगा. इस पार्क में आने वाले पर्यटक जड़ी-बूटियों के अलावा वैदिक उपचार पद्धति के बारे में भी प्राप्त जानकारी ले सकेंगे. आयुष विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा ने 9 अप्रैल को वीडियो कांफ्रेसिंग कर इस हर्बल पार्क को बनाने के लिए एक मीटिंग की. इस समीक्षा में उन्होंने संबधित अधिकारियों को 10 दिनों के अंदर पूरी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर पेश करने के आदेश दिए हैं.
रेवाड़ी जिले के प्रशासन की ओर से DDPO नरेंद्र सारवान और जिला आयुष अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने जिला में बनने वाले हर्बल पार्क के बारे में पूरी चर्चा की है.
महानिदेशक संजीव वर्मा ने बताया कि यह हर्बल पार्क 4 एकड़ भूमि में बनाया जाएगा. इसमे 200 से अधिक जड़ी-बूटियां लगाई जाएगी. जिसमें अश्वगंधा, बेलपत्र, एलोवेरा, करकरा, तेजपत्ता, छुईमुई, सफेद चंदन, रुद्राक्ष , सर्पगंधा, पिलखन, शिकाकाई, काला बांसा, तुलसी, शतावरी समेत कई हर्बल जड़ी-बूटियां पैदा की जाएगी.
साथ ही , इस हर्बल पार्क के माध्यम से किसानों को वितरण के लिए अच्छी क्वालिटी वाले बीज ऐऔर पौधे उगाने में भी मदद मिलेगी. इस ह्रर्बल पार्क में आने वाले पर्यटकों को इन जड़ी-बूटियों के माध्यम से पुराने समय में होने वाले इलाज के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Haryana: पानी की बढ़ती समस्या को देख सरकार हुई सख्त, किसानों को इस धान की खेती न करने की दी सला