Chief Minister Antyodaya Family Upliftment Scheme: हरियाणा की भाजपा सरकार ने प्रदेश में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (Chief Minister Antyodaya Family Upliftment Scheme) की पहल की है. जिसका उद्देश्य राज्य की सबसे गरीब परिवारों की सालाना आय को न्यूनतम 1,80,000 रुपये या उससे अधिक बढ़ाना है.
इस योजना के जरिए राज्य में सबसे ज्यादा गरीब परिवारों की भी पहचान की गई है. जिस भी परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये से कम है उनके कौशल विकास, रोजगार सृजन और स्वरोजगार के उपायों का एक पैकेज बना इन लोगों की आय में बढ़ोतरी की जाएगी.
इस मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की शुरूआत हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने साल 2022 में गुरु रविदास की 644वीं जयंती पर की थी.
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए क्या है पात्रता
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक स्थाई रुप से हरियाणा का निवासी होना चाहिए.
- आवेदन करने के लिए पात्र गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए.
- आवेदन करने के लिए पात्र की वार्षिक आय एक लाख से कम होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में अप्लाई करने के लिए डॉक्यूमेंट्स
अगर आप भी हरियाणा के निवासी है और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट्स आपके पास होने बेहद जरूरी है. जिनमें
- निवास प्रमाण पत्र (मूल)
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- फोटो
- राशन कार्ड
- बैंक अकाउंट की डिटेल्स (विवरण)
- मोबाइल नंबर आदि शामिल है.
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का ऐप इस तरह करें डाउनलोड
- सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://sewa.haryana.gov.in/mukhyamantri-antyodaya-parivar-utthan-yojana/ पर जाएं.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज ओपन होगा.
- डाउनलोड करने के लिए होम पेज पर आप एंड्राइड के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके मोबाइल पर ऐप डॉउनलोड होना शुरू हो जाएगी.
- फिर आप आसानी से अपना अकाउंट खोल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: महाभारत के दानवीर योद्धा कर्ण से जुड़ा है करनाल शहर का इतिहास, जानिए इसके पीछे की रोचक कहानी