जींद की जिला कारागार से मंगलवार की रात एक कैदी बिजली ठीक करने के बहाने फरार हो गया. जेल से फरार हुआ आरोपी हत्या व आर्म्ज एक्ट के मामले में बंद था. जींद जेल में मंगलवार की रात अचानक बिजली गुल हो गई. उक्त कैदी बिजली का काम जानता था. आरोपी उसे ठीक करने के बहाने सीढ़ी लगाकर जेल की दीवार से कूदकर भाग निकला. कैदी के फरार होते ही जेल प्रशासन व पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और कैदी को ढूंढने में लगी है. रात भर जींद तथा आसपास के इलाकों में सर्च आप्रेशन चलाया गया लेकिन कैदी का कहीं कोई सुराग नहीं मिला.
2 जून 2022 को मुठभेड़ के दौरान किया था गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पंजाब जिले के खनौरी के बनारसी निवासी राकेश तीन साल से जींद की जिला कारागार में बंद था. 2 जून 2022 को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल प्लाजा के पास जींद सीआईए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सीआईए पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा था. इसमें बनारसी निवासी राकेश और सोनू शामिल थे. मुठभेड़ में राकेश के घुटने में गोली लगी थी और सोनू के पैर में गोली लगी थी. दोनों घायल हो गए थे.
आरोपी राकेश पर उचाना के पास रोहतक पुलिस की टीम पर फायरिंग करने के आरोप हैं. रोहतक में हुई अढाई करोड़ की लूट के मामले में आरोपियों को पकड़ने आई रोहतक पुलिस पर राकेश ने फायरिंग कर दी थी और वहां से फरार हो गया था. इसके एक हेड कांस्टेबल संदीप को गोली भी लगी थी.
पुलिस के अनुसार राकेश पर हत्या के प्रयास, आर्म्ज एक्ट, लूट के कई मामले दर्ज हैं. दो जून की रात को जींद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद राकेश को गिरफ्तार कर जिला कारागार में भिजवा दिया था. तभी से राकेश जेल में बंद था. मंगलवार की रात को करीब आठ बजे जिला जेल की बिजली चली गई और अंधेरा हो गया.
राकेश बिजली से संबंधित काम जानता था, इसलिए राकेश को बिजली फॉल्ट चेक करने के लिए कहा. राकेश सीढ़ी लगाकर बिजली फॉल्ट चेक करने लगा. मौका देखकर राकेश सीढ़ी से दीवार के ऊपर चढ़ गया और दूसरी तरफ कूद कर फरार हो गया. कैदी के भागने की बात सुनते ही जेल में हड़कंप मच गया और कैदी को ढूंढने में लग गए
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: इन ऐतिहासिक युद्धों का गवाह रहा ‘पानीपत’, पांडवों से है ये खास कनेक्शन