हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले, यमुनानगर डिपो गेट के सामने एक दिन की भूख हड़ताल पर 31 कर्मचारी बैठे.
मंगलवार को इस मौके पर सांझा मोर्चा के सदस्य महिपाल सौदे ने कहा कि आज सांझा मोर्चा के बैनर तले पूरे प्रदेश में एक दिन भूख हड़ताल की गई है. उन्होंने कहा कि मांगे हैं कि चालक व परिचालक कर्मियों के अनुभव के आधार पर वेतन की विसंगतियों को दूर कर उन्हें समान ग्रेड दिया जाए. चालक, परिचालक को ओवर टाइम दिया जाए. चालक व परिचालक के रात्रि ठहराव के भुगतान का अधिकार पहले की भांति महाप्रबंधक को दिया जाए.
2002 से भर्ती किए गए चालकों को नियुक्ति तिथि से पुरानी पेंशन में शामिल किया जाए. 2016 में सभी प्रक्रिया पूर्ण कर चुके चालकों को पक्का किया जाए. चालकों के लिए नया पद सृजित कर उन्हें पदोन्नति कर अड्डा इंचार्ज नियुक्त किया जाए.
तकनीकी स्केल से वंचित कर्मचारियों को तकनीकी वेतन कर्मचारियों के आधार पर वेतन दिया जाए. विभाग में लगे सभी जोखिम कार्यों के लिए कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए.
कार्यशाला में लगे सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. सभी कर्मचारियों को पुलिस विभाग की तरह एक माह के वेतन जितना बोनस दिया जाए और पिछले सालों का बकाया बोनस भी दिया जाए. एक्स ग्रेशिया के तहत भर्ती कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति कार्ड बनाया जाए. अंबाला डिपो के चालक राजवीर की हत्या के बाद परिवहन मंत्री के द्वारा किए गए समझौते के अनुसार परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए और 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि भी दी जाए.
ड्यूटी के दौरान मार्गों पर चालकों व परिचालकों के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट जैसी घटनाएं हो रही हैं, असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त धाराओं में कानून बनाए जाए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: फसल अवशेष जलाने SDM ने लगाया प्रतिबंध, 30 जून तक आदेश रहेगा प्रभावी