हल्दीराम आज एक नाम नहीं एक ब्रांड बन चुका है… भारत की इस मिट्टी की खुशबू विदेशों में फैली हुई है और इसी की नतीजा है कि… हल्दीराम स्नैक्स फूड ने 31 मार्च को दो नये निवेशकों… आईएचसी (इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी) और अल्फा वेव ग्लोबल को अपनी हिस्सेदारी बेचने की पुष्टि की है.