रविवार (6 अप्रैल ) की शाम को पैर फिसलने से तालाब में गिरे युवक का 17 घंटे बाद सोमवार सुबह एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने शव तालाब से निकाला. बताया जा रहा है कि युवक को तैरना नहीं आता था. इसलिए वह पैर फिसलने के साथ ही तालाब के गहरे पानी में डूबता चला गया. उसे डूबते हुए लोगों ने देखा भी, लेकिन बचाया नहीं जा सकता.
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है.
जानकारी के अनुसार गांव कासन के तालाब में रोहित (24) का पैर फिसलने से वह गिर गया. जब वह तालाब में गिरा तो लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन बचाया नहीं जा सकता. काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए. इसी बीच सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस व बचाव की टीमें मौके पर पहुंची. आईएमटी मानेसर थाना से कार्यवाहक थाना प्रभारी अजय कुमार व फायर ब्रिगेड की टीमें भी मौके पर पहुंची. युवक की तलाश की गई, लेकिन घंटों की मेहनत के बाद भी वह नहीं मिला.
एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. किश्ती के माध्यम से पूरे तालाश में टीम ने सर्च अभियान चलाया. रात 12 बजे तक सर्च अभियान चलाया गया. इसके बाद सुबह करीब 5 बजे फिर से टीम ने युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया. तब जाकर सुबह शव मिला और उसे बाहर निकाला गया. युवक की डूबने से मौत हो चुकी थी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा के अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! पुलिस भर्ती में मिलेगा 20% का आरक्षण