अलगाववादी की तरफ से आज रामनवमी (6 अप्रैल, 2025) के खास मौके पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई है. जिसमें दावा किया गया है कि हरियाणा के कैथेल जिले में पंजाब बॉर्डर से सटी अजीमगढ़ पुलिस चौकी में ग्रेनेड हमला करवाया गया है. हालांकि ब्लास्ट से जुड़ी कोई सूचना अभी तक मिली नहीं है. जिससे जिला प्रशासन को काफी राहत मिली है.
जानें पोस्ट में क्या लिखा था
बब्बर खालसा ग्रुप ने 6 अप्रैल सुबह 4 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह…आज सुबह करीब 4 बजे के आसपास हरियाणा की अजीमगढ़ चौकी में ग्रेनेड हमला हुआ है उसकी जिम्मेदारी में लेता हूं… इन जलिमों को इसी तरह से जवाब दिया जाएगा.
इस पोस्ट की जानकारी वायरल होते ही पंजाब के पटियाला के एसपी योगेश शर्मा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. कैथल पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पुलिस स्टेशन का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में जल्द बनेंगी फिल्म सिटी, रोजगार के अवसर होंगे प्रदान, CM सैनी ने की बड़ी घोषणा