Haryana Film City: हरियाणा में जल्द बनने जा रहा है फिल्म सिटी. इस बात की घोषणा सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने की है. बता दें, पंचकूला के पिजौर में फिल्म सिटी का बनाई जाएगी. सरकार ने यह फैसला फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने और कलाकारों की सहायता करने के लिए उठाया है.
मुख्यमंत्री ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए कलाकारों की मांगों पर आश्वासन देते हुए बताया कि दूरदर्शन पर हफ्ते में एक बार हरियाणवीं फिल्म को ब्रॉडकास्ट करने के मामले में प्रसार भारती के साथ बातचीत करन का प्रयास भी जल्द शुरू किया जाएगा.
साथ ही हर स्कूल में थिएटर एजुकेशन शुरू करने के लिए सुपवा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस दिशा में प्रयास करेगा. दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स को हरियाणा के प्रत्येक विश्वविद्यालय में फिल्म मेकिंग कोर्स शुरू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. हरियाणा सरकार ने फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए फिल्म प्रमोशन बोर्ड बनाया हुआ है.
हरियाणा में बनने वाला फिल्म सिटी पिंजौर में 100 एकड़ भूमि पर बनाई जाएगी. इस फिल्म सिटी के बनने से कलाकार को फायदा होगा. साथ ही इसे लोगों रोजगार के नए अवसर भी प्रदान होंगे.
ये भी पढ़ें: Jind: अन्नू का हॉकी इंडिया वुमेन सीनियर टीम में सिलेक्शन, परिवार में खुशी का माहौल