Haryana Famous Ram Temple: आज 6 अप्रैल को पूरे देश में रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर श्रीराम भगवान के भक्त उनके दर्शन और आशीर्वाद पाने के लिए ऐतिहासिक मंदिरों में जाना पसंद करते हैं. लेकिन समय न मिल पाने की वजह से श्रद्धालु कहीं दूर जाने का प्लान नहीं कर पाते हैं. ऐसे में अपने राज्य में स्थित राम भगवान के मंदिर में जाकर भक्त उनके दर्शन कर सकते हैं. अगर आप भी हरियाणा या दिल्ली-NCR में रहते हैं, तो यह आर्टकिल आपके लिए बेहद खास होने वाला है.
इस आर्टिकल में आपको हरियाणा में स्थित श्रीराम मंदिरों के बारे में बताया जाएगा. इन मंदिरों में जाकर आप भी श्रीराम के पावर दर्शन कर सकते हैं.
राम कुटिया, कैथल

हरियाणा के कैथल जिले में राम कुटिया या श्री राम मंदिर स्थित है. यह मंदिर करीब 450 साल पुराना है. रामनवमी के खास मौके पर इस मंदिर में भक्तों के भीड़ होती है. रामनवमी के दिन यहां पर विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है. यह मंदिर कैथल के कानूनगो मोहल्ला में स्थापित श्रीराम मंदिर के पुराने मंदिरों में शामिल है.
बता दें, यह मंदिर कैथल स्टेशन से 7 किलोमीटर की दूरी पर है.
श्री राम मंदिर, फरीदाबाद
फरीदाबाद जिले में भी श्री राम का मंदिर स्थापित है. इस मंदिर में भगवान श्री राम के दर्शन करने भक्त दूर-दूर से आते हैं. रामनवमी के दिन इस मंदिर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है.
यह मंदिर NIT, बीके चौक फरीदाबाद के पास स्थित है.
श्री राम शरणम मंदिर

हरियाणा के पानीपत जिले में श्री राम शरणम मंदिर स्थित है. यह मंदिर पूरे प्रदेश में अपनी पवित्रता और शांति के लिए माना जाता है. रामनवमी के इस खास मौके पर भक्त भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से आते हैं. इंसान अपने मन और दिमाग की शांति और आध्यात्मिक सुख प्राप्त करने के लिए भी इस मंदिर में आ सकते हैं.
यह मंदिर पानीपत रेलवे स्टेशन से करीब 3 किलोमीटर की दूरी है. यहां आने वाले भक्तों से साधारण कपड़े पहनने की अपील की जाती है. यह मंदिर सुबह 5 बजे से रात के 8 बजे तक दर्शन के लिए खुला रहता है.
सीता राम मंदिर, गुरुग्राम

गुरुग्राम के अशोक विहार में सीता राम मंदिर स्थित है. यह मंदिर अपनी खूबसूरती के लिए पूरे हरियाणा में मशहूर है. भक्त रामनवमी के खास मौके पर श्री राम के दर्शन के लिए इस मंदिर में आ सकते हैं. मंदिर में दर्शन का समय सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक और शाम को 4 से रात 9 बजे तक है.
ये भी पढ़ें: Jhajjar: बेरी में दुर्गाष्टमी पर लाखों श्रद्धालुओं ने की मां भीमेश्वरी की आराधना