HBSE Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) भिवानी से सबंद्ध परीक्षा में 26 मार्च, 2025 को रद्द हुई परीक्षा 5 अप्रैल, 2025 को दोपहर साढ़े 12 बजे से शाम 3:30 बजे तक होगी.
बता दें, केंद्र सर्वोदय.व.मा.वि., डिढारा तावडू-10(बी-1) पर 26 मार्च, 2025 को परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण रद्द हुई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) यानी 12वीं के हिन्दी विषय का रि- एग्जाम होगा.
हरियाणा बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया है कि M.C.D .व.मा.वि, तावडू, मेवात पब्लिक.व.मा.वि, खोरी कलां, रा.क.व.मा.वि, तावडू और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, तावडू के 216 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे. दोबारा होने वाली परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी उन्होंने संबधित स्कूलों को ईमेल और फोन के जरिए दे दी है. परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 से 3:30 बजे तक रहेगा.
एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा से आधे घंटे पहले यानि 12 बजे तक पहुंचना होगा. यदि कोई छात्र तय समय के बाद स्कूल में आता है, तो उसे एंट्री नहीं मिलेगी. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के दौरान छात्रों के पास कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: 14 अप्रैल को हिसार से अयोध्या के लिए रवाना होगी फ्लाइट, 2 घंटें में तय होगा सफर, जानें किराया