Hisar to Ayodhya Flight: महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट ( Maharaja Agrasen Hisar Airport) से पहली उड़ान 14 अप्रैल को रामनगरी अयोध्या ((Hisar to Ayodhya Flight)) के लिए होगी. अयोध्या के लिए रवाना होने वाली 72 सीटर एटीआर-72600 फ्लाइट को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. साथ ही शंखनुमा नए टर्मिनल का भी शिलान्यास करेंगे.
2 घंटे में पहुंचागी रामनगरी अयोध्या
हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए उड़ाने भरने वाली सेवाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. इस शेड्यूल को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने मंजूरी दे दी थी. हिसार से अयोध्या पहुंचने में यात्रियों को केवल 2 घंटे का समय लगेगा.
बता दें, हिसार एयरपोर्ट अब अयोध्या के अलावा दिल्ली से सीधा जुड़ जाएगा. इसकी वजह यह है कि अयोध्या जाने वाली सभी फ्लाइट सुबह दिल्ली से ही हिसार एयरपोर्ट आएंगी. अब फ्लाइट को केवल अयोध्या उड़ाने भरने के लिए अनुमति मिली है. बाकी के शहरों में उड़ाने भरने के लिए फ्लाइट को समय लगेगा.
3 हजार रुपये होगा किराया
उम्मीद लगाई जा रही है कि हिसार से अयोध्या जाने का किराया 3 हजार तक हो सकता है. बाकी इसकी अभी कंपनी ने नहीं की है.
यहां देखें पूरा शेड्यूल
- दिल्ली से हिसार के लिए रवाना: सुबह 9:30 बजे
- हिसार पहुंचेगा: सुबह 10:15 बजे
- हिसार से अयोध्या उड़ान भरने का समय: सुबह 10:40 बजे
- अयोध्या पहुंचने का समय: दोपहर 12: 40 बजे
- अयोध्या से हिसार वापसी का समय: दोपहर 1:05 बजे
- हिसार पहुंचेगा: दोपहर 3.05 बजे
- हिसार से दिल्ली वापसी: दोपहर 3.35 बजे
ये भी पढ़ें: हिसार एयरपोर्ट पर लैंड हुई फ्लाइट, सफल हुआ ट्रायल, 31 मार्च को शेड्यूल होगा जारी