Waqf Amendment Bill 2024: लोकसभा में वक्फ संशोधन (2024) विधेयक पास हो गया है. इस बिल के पक्ष में 288 वोट और विपक्ष में 232 वोट पड़े हैं. 2 अप्रैल को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरिन रिजिजू ने इस बिल को सदन में पेश किया था. दोपहर 12 बजे से इस बिल पर चर्चा शुरू हुई. जिसमें NDA के सांसदों को 4 घंटे 40 मिनट और विपक्ष को 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया गया था, लेकिन बहस करीब 12 घंटे से ज्यादा समय तक चली.
The Waqf (Amendment) Bill, 2025 passed in Lok Sabha; 288 votes in favour of the Bill, 232 votes against the Bill#WaqfAmendmentBill
— ANI (@ANI) April 2, 2025
The Waqf (Amendment) Bill 2025 has been passed in the Lok Sabha.#WaqfAmendmentBill pic.twitter.com/0bNZKowM0v
— ANI (@ANI) April 2, 2025
यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन बिल में ये होंगे बदलाव, गैर मुस्लिम और महिलाओं को होगी एंट्री